Sussanne Khan Mother Zarine Katrak Tested Positive for COVID-19: सुजैन खान की मां जरीन कतरक को हुआ कोरोना वायरस
अभिनेता संजय खान की पत्नी जरीन कतरक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. जरीन ऋतिक रोशन की वक्स-वाइफ सुजैन खान को मां हैं. आज उनकी बेटी फराह खान अली ने ट्विटर के जरिए इस बात की सूचना दी है कि उनकी मां भी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं. इसी के साथ फराह ने लोगों को मास्क पहनकर बाहर निकलने की सलाह दी है.
Sussanne Khan Mother Zarine Katrak Tested Positive for COVID-19: अभिनेता संजय खान (Sanjay Khan) की पत्नी जरीन कतरक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. जरीन ऋतिक रोशन की वक्स-वाइफ सुजैन खान को मां हैं. आज उनकी बेटी फराह खान अली (Farah Khan Ali) ने ट्विटर के जरिए इस बात की सूचना दी है कि उनकी मां भी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं. इसी के साथ फराह ने लोगों को मास्क पहनकर बाहर निकलने की सलाह दी है.
फराह ने ट्विटर पर लिखा, "मेरी मां आज कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाई गई हैं और वो ठीक हैं. वो इस समय मेडिकल केयर में हैं. कृपया अपने मास्क जरूर पहनें." उनके इस ट्वीट पर उर्मिला मातोंडकर, ज्वाला गुट्टा, जेनेलिया देशमुख समेत अन्य हस्तियों ने ट्वीट करके उनके बेहतर स्वास्थ के लिए प्रार्थना की है.
आपको बता दें कि जरीन कतरक को चार बच्चे हैं जिनमें 3 बेटी फराह खान अली और सिमोन अरोड़ा, सुजैन खान हैं तो वहीं एक बेटा जायद खान है. आपको बता दें कि संजय खान ने सन 1966 में जरीन से शादी की थी.