Miss Universe प्रतियोगिता में भारत की पहली जीत का जश्न मना रही हैं Sushmita Sen, थ्रोबैक Photo शेयर कर जताई खुशी
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने 1994 में मनिला (फिलिपींस) में आयोजित किये गए मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में जीत हासिल कर भारत का गौरव बढ़ाया था, वो पहली ऐसी भारतीय महिला थी जिन्होंने ये सम्मान प्राप्त किया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने 1994 में मनिला (फिलिपींस) में आयोजित किये गए मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में जीत हासिल कर भारत का गौरव बढ़ाया था, वो पहली ऐसी भारतीय महिला थी जिन्होंने ये सम्मान प्राप्त किया था. आज ही के दिन उन्हें मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का ताज पहनाया गया था. अब 27 साल बाद अपनी उस ऐतिहासिक जीत को याद करते हुए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी थ्रोबैक फोटो पोस्ट की है.
फोटो को शेयर करते हुए सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं भी व्यक्त की है. उन्होंने लिखा, "क्या आपने कभी नामुमकिन को घूरा है और भगवान का शुक्रियादा किया है कि उन्होंने आपको उसे पूरा करने का मौका दिया है? मैंने क्या है. अपनी मातृभूमि भारत के लिए. महिला फिलीपींस में मिस यूनिवर्स समारोह में भारत की पहली जीत की 27वीं वर्षगांठ पर आप सभी को बधाई. 21 मई, 1994 की सुबह ने न सिर्फ एक 18 साल की लड़की की जिंदगी बदली बल्कि उसने इतिहास रचा."
सुष्मिता सेन के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लोग इसपर कमेंट करके उनकी इस जीत को याद करते हुए उन्हें बधाई दे रहे हैं और उस्न्की सफलता से प्रेरणा ले रहे हैं. आपको बता दें कि सुष्मिता ने 1996 में बॉलीवुड में फिल्म 'दस्तक' से अपना डेब्यू किया था और इसके बाद वो 'सिर्फ तुम', 'बीवी नं. 1' और 'मैं हूं ना' समेत कई फिल्मों में नजर आईं.