सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा ने तोड़े रिकॉर्ड, IMDB रैंकिंग पर भी अव्वल नंबर पर है यह फिल्म

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दी गई हैं. इस फिल्म के रिलीज के बाद उनके फैंस, फिल्म क्रिटिक और बॉलीवुड स्टार इस फिल्म को बेशुमार प्यार बरसा रहे हैं. रिलीज के कुछ घंटो बाद ही इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर दिए हैं.

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara ) 24 जुलाई को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दी गई हैं. इस फिल्म के रिलीज के बाद उनके फैंस, फिल्म क्रिटिक और बॉलीवुड स्टार इस फिल्म को बेशुमार प्यार बरसा रहे हैं. यह फिल्म सुशांत के फैंस के लिए यादों का पिटारा हैं. जिसे देखकर एक्टर के फैंस भावुक हो गए. रिलीज के कुछ घंटो बाद ही इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर दिए हैं. यह फिल्म रात 11 बजे तक आईएमडीबी रैंकिंग पर 10/10 छाई हुई थी जो अपने आप में रिकॉर्ड है. हालांकि अब रैंकिंग 9.8 पर हैं जो अभी भी बॉलीवुड की और फिल्मों को पछाड़ते हुए अव्वल नंबर पर है. बता दें कि यह अब तक की टॉप रैंकिंग है.

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' में सुशांत के साथ उनकी को एक्ट्रेस संजना संघी (Sanjana Sanghi) भी सुशांत की यादों को लेकर भावुक हुई. यह फिल्म सुशांत ने अपनी दोस्ती के खातिर बिना स्क्रीप्ट पढ़े ही साइन की. इस बात का खुलासा इस फिल्म के डायरेक्टर और सुशांत के दोस्त मुकेश छाबड़ा ने किया. इस फिल्म को सुशांत बड़े परदे पर रिलीज करना रिलीज करना चाहते थे लेकिन लॉकडाउन के चलते इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करना पड़ा. सुशांत के फैंस ने आईएमडीबी रैंकिंग पर फिल्म को टॉप रैंकिंग देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को देख इमोशनल हुए फैंस, ट्विटर पर किए ऐसे कमेंट्स

इस फिल्म की कहानी लोगों के दिल को छु गई. इतना ही नहीं इस फिल्म के डायलॉग सुशांत के फैंस सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. वहीं आईएमडीबी पर रेटिंग को 10 पहुंचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. साथ ही फिल्म को इतना प्यार मिल रहा है. उनके कुछ फैंस ने इमोशनल होकर ट्वीट शेयर किए हिया आईये देखते हैं.

आपके लिए सुशी 

वर्ल्ड रिकॉर्ड

सब रिकॉर्ड ब्रेक किए दिल बेचारा ने 

फिल्म को इतना प्यार मिल रहा है, इस बीच फैन्स यही विश कर रहे हैं कि काश सुशांत ये सब देखने के लिए जिंदा होते. इस फिल्म में सुशांत की एक्टिंग ने उनके दिल को छु लिया हैं. इस फिल्म में उनके डायलोग और उनकी स्माइल ने फैंस को भावुक कर दिया हैं.

Share Now

\