Sushant Singh Rajput Case: सुशांत के एक्स मैनेजर अंकित आचार्य का दावा, एक्टर ने कभी ड्रग्स नहीं लिया, रिया चक्रवर्ती बात को घुमा रही है
अंकित आचार्य आयर रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पूर्व मैनेजर अंकित आचार्य (Ankit Acharya) ने अभिनेता के ड्रग्स लेने और साल 2013 में डिप्रेशन होने के बात को झुठला दिया है. इस वक्त सुशांत मामले में दो नए दावे किए जा रहे हैं- एक, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के बारे में कहा जा रहा है कि वह सुशांत की जानकारी के बिना उन्हें ड्रग्स देती थीं और दूसरा, रिया ने बताया है कि साल 2013 में सुशांत पहली दफा डिप्रेशन की चपेट में आए थे, जिसका खुलासा अभिनेता ने साल 2019 में अपने यूरोप ट्रिप के दौरान किया था.

साल 2017 के जुलाई से 2019 की जुलाई तक सुशांत के असिस्टेंट के रूप में उनके साथ रहे आचार्य का मानना है कि रिया खुद को बचाने के लिए अपने बातों में हेरफेर कर रही हैं. आचार्य ने आईएएनएस को बताया, "उन्होंने कभी भी किसी भी तरह का ड्रग नहीं लिया. कभी भी नहीं." अपनी बात को जारी रखते हुए आचार्य ने आगे कहा, "वह अपनी सेहत को लेकर काफी सजग थे. वह प्रोटीन शेक लिया करते थे. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि रिया ये सब क्यों कह रही हैं. वह खुद को बचाने की सोच रही हैं. मैं ड्रग्स वाले चैट्स को पढ़कर हैरान रह गया, क्योंकि सुशांत भइया ने कभी भी ऐसा कुछ नहीं किया." यह भी पढ़े: Rhea Chakraborty: सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने मुंबई पुलिस से मांगी मदद, कहा- मेरे परिवार की जान को है खतरा, देखें Video

हाल ही में सार्वजनिक हुए व्हाट्सअप के चैट में रिया ने एमडीएमए के इस्तेमाल पर बात कीं और उन्होंने गांजे पर भी चर्चा किया. यह चैट रिया और गौरव आर्या नामक एक शख्स के बीच की है. रिया अपने मैसेज में लिखती हैं, "अगर हम हार्ड ड्रग्स की बात करें तो मैंने ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है. एक बार एमडीएमए को ट्राय किया था।" 25 नवंबर को भेजे गए एक चैट में रिया और जया साहा के बीच बातचीत हुई है. इसमें रिया से जया कहती हैं, "चाय या कॉफी में चार बूंदें डालो और उसे पीने दो. असर के लिए 30 से 40 मिनट तक का वक्त दो." ऐसा माना जा रहा है कि इसमें सुशांत के बारे में ही बात की जा रही है. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत को ED पूछताछ के लिए पुलिस टीम अपने साथ ले गई

इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आचार्य ने कहा, "मैं बहुत हैरान हूं और सोच रहा हूं कि रिया ये सब क्यों कह रही हैं. वह कहानी को घुमा रही हैं. पहले उन्होंने कहा था कि यूरोप में किसी तस्वीर को देखने के बाद वह परेशान हो गए थे और अब कुछ और कह रही हैं. वह बार-बार बस अपनी बातों में हेरफेर कर रही हैं."