सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील विकास सिंह ने किया साफ- कंगना रनौत के दिए गए सुझाव का केस से कोई रिश्ता नहीं है
ज़ूम टीवी से खास बात करते हुए विकास ने कहा नेपोटिज्म का पूरा एंगल सोशल मीडिया का दिया है. उसका इस केस कोई लेना देना नहीं है.
14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने अपने बांद्रा स्थित घर में सुसाइड कर लिया था. जिसके बाद से ही मामले की मुंबई पुलिस जांच कर रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सहित 6 लोगों के खिलाफ पटना में FIR दर्ज कराई है. उन्होंने एक्ट्रेस और बाकी लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, बेइमानी, बंधक बनाकर रखने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है. हालांकि दूसरी तरफ सुशांत के निधन के बाद से ही कंगना रनौत बॉलीवुड में नेपोटिज्म और आउटसाइडर को इसके लिए जिम्मेदार बता रही हैं.
ऐसे में अब सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली वकील विकास सिंह ने कहा है कि कंगना की तरफ से दिए गए सुझाव का इस केस से कोई लेना देना नहीं है. ज़ूम टीवी से खास बात करते हुए विकास ने कहा नेपोटिज्म का पूरा एंगल सोशल मीडिया का दिया है. उसका इस केस कोई लेना देना नहीं है. इतना ही नहीं विकास ने कहा कि कंगना रनौत ने मेरे क्लाइंट केके सिंह से कभी कोई कांटेक्ट नहीं किया है और ना ही परिवार से. हालांकि परिवार के किसी और सदस्य से कोई बात की हो तो मैं नहीं कह सकता.
विकास ने अपने इस इंटरव्यू में कहा कि नेपोटिज्म के मुद्दे का इस केस से कोई लेना देना नहीं है. लेकिन मेरे हिसाब से पुलिस को इस केस में इस मुद्दे पर जाने की जरूरत नहीं हैं. हालांकि एक्टर्स एसोसिएशन या प्रोडूसर्स एसोसिएशन इस मुद्दे को उठा सकते हैं. लेकिन कंगना द्वारा सुझाए गए मुद्दे का इस केस के साथ कोई एंगल नहीं बनता है.