Sushant Singh Rajput’s Demise: नेपोटिज्म को लेकर यूजर्स बना रहे हैं करण जौहर को निशाना, रामगोपाल वर्मा ने ऐसे किया बचाव

सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर करण जौहर को यूजर्स लगातार टारगेट कर रहे हैं. ऐसे में अब फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने इस बहस में करण जौहर का साथ दिया है. रामगोपाल वर्मा ने कई ट्वीट करके करण जौहर का सपोर्ट किया.

रामगोपाल वर्मा, सुशांत सिंह राजपूत और करण जौहर (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक बार फिर नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर चर्चा तेज हो गई है. ऐसे सोशल मीडिया पर एक बार फिर करण जौहर लोगों के निशाने पर हैं. ज्यादातर यूजर्स बॉलीवुड में मौजूद भाई-भतीजावाद के लिए करण जौहर को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. 34 साल के सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह डिप्रेशन बताई जा रही है. तो वहीं कंगना रनौत और कोयना मित्रा सहित कई कलाकारों ने बॉलीवुड को इसके लिए निशाना बनाया.

जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर करण जौहर को यूजर्स लगातार टारगेट कर रहे हैं. ऐसे में अब फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने इस बहस में करण जौहर का साथ दिया है. रामगोपाल वर्मा ने कई ट्वीट करके करण जौहर का सपोर्ट किया. फिल्ममेकर ने अपने ट्वीट में लिखा कि करण जौहर को जिस तरह जिम्मेदार बताया जा रहा है बेहूदा है और फिल्म इंडस्ट्री किस तरह काम करती है उस समझ की कमी दिखाता है. मान ले कि करण को सुशांत से कोई समस्या थी तो वो उसी चॉइस है कि वो किसके साथ काम करना चाहता है. ये उसी तरह है जैसे बाकी फिल्ममेकर की चॉइस की वो किसके साथ काम करना चाहते हैं.

रामू ने आगे लिखा कि 12 साल के फेम और कमाई के बाद सुशांत को लगता है कि वो बाहरी है तो हर रोज 100 एक्टर्स सुसाइड कर लेंगे जो सुशांत के नजदीक भी नहीं पहुंच सके. यदि आपके पास जो है उससे कभी खुश नहीं हैं, तो आपके पास जो कुछ भी आ जाए उससे कभी खुश नहीं हो पाएंगे.

सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार की सुबह अपने घर में फांसी लगा ली थी. जिसके बाद से उनके मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है.

Share Now

\