Sushant Singh Rajput Suicide Case: शेखर कपूर का बयान दर्ज करेगी मुंबई पुलिस, एक्टर की मौत के बाद निर्देशक ने किया था ये ट्वीट

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस ने आज आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की को-स्टार संजना संघी से पूछताछ की. अब खबर आ रही है कि सुशांत की मौत को लेकर अब मुंबई पुलिस फिल्म निर्देशक शेखर कपूर से जल्द ही पूछताछ करेगी.

सुशांत सिंह राजपूत और शेखर कपूर (Photo Credits: Facebook)

Sushant Singh Rajput Suicide Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस ने आज आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) की को-स्टार संजना संघी (Sanjana Sanghi) से पूछताछ की. अब खबर आ रही है कि सुशांत की मौत को लेकर अब मुंबई पुलिस (Mumbai Police) फिल्म निर्देशक शेखर कपूर (Shekhar Kapur) से जल्द ही पूछताछ करेगी. शेखर ने सुशांत की मौत के बाद ट्वीट करते हुए कहा था कि वो काफी परेशान थे और अक्सर उनके पास आकर रोते भी थे.

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, शेखर के उस ट्वीट को मद्देनजर रखते हुए अब उनसे भी सवाल जवाब किया जाएगा. शेखर ने अपने ट्वीट में कहा था, "मैं जानता हूं तुम किस दर्द से गुजर रहे थे. मैं उन लोगों की कहानी जानता हूं जिन्होंने तुम्हें बुरी तरह से नीचे धकेला था और तुम मेरे कंधे पर आकर रोते थे. तुम्हारे साथ जो हुआ वो उनके कर्म थे, तुम्हारे नहीं."

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म की को-स्टार संजना संघी ने पुलिस में दर्ज कराया अपना बयान, देखें Video

आपको बता दें कि इस केस में अब तक 28 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. सुशांत की मौत को लेकर न सर्फ उनका परिवार बल्कि उनके लाखों फैंस और दोस्त भी हताश हैं और उन्हें लेकर न्याय की मांग कर रहे हैं.

Share Now

\