Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की बहनों को सता रहा गिरफ्तारी का डर! बॉम्बे हाईकोर्ट से की ये अपील
सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह और मीतू सिंह ने बॉम्बे हाईकोर्ट से अनुरोध किया है कि उनकी याचिका की जल्द से जल्द सुनवाई की जाए. उन्हें इस बात का डर है कि सीबीआई उन्हें किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है.
Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) और मीतू सिंह (Meetu Singh) ने बॉम्बे हाईकोर्ट से अनुरोध किया है कि उनकी याचिका की जल्द से जल्द सुनवाई की जाए. उन्हें इस बात का डर है कि सीबीआई (CBI) उन्हें किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है. कुछ ही समय पहले सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने एक्टर की बहन प्रियंका और मीतू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था. इसी एफआईआर को लेकर एक्टर की बहनों ने मुंबई उच्च न्यायालय में अपील की थी कि इसे खारिज कर दिया जाए. न्यायमूर्ति एसएस शिंदे और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की एक खंडपीठ ने इससे पहले सवाल करते हुए पूछा था कि इस याचिका जल्द सुनवाई क्यों की जाए?
इसपर प्रियंका और मीतू के वकील माधव थोराट ने अदालत से कहा था कि इस केस में पहले ही सुशांत की बहनों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं वो इस मामले में आरोपी के रूप में पेश किये गए हैं और इसलिए उन्हें कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है.
अपनी याचिका में प्रियंका और मीतू ने अंतरिम राहत की मांग करते हुए अनुरोध किया है कि उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की सख्त करवाई नहीं की जाए. रिया ने 7 सितंबर को सुशांत की बहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि वो कुछ डॉक्टरों के साथ मिलकर अपने भाई को प्रतिबंधित दवाईयां देती थी.
सुशांत की बहनों की याचिका को खारिज करने की मांग करते हुए रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि प्रियंका और मीतू के अनुरोध बेबुनियाद है और उसे स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए.