Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में मामला काफी गहराता नजर आ रहा है. आज इस केस को लेकर एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) से पूछताछ करेगी. इसी के साथ इस केस को बिहार मुंबई ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी रिया द्वारा दर्ज याचिका की सुनवाई भी जल्द होनी है. सुशांत के लिए इंसाफ की लड़ाई उनके परिवार वालों के लिए भी मुश्किल है लेकिन ये बात बिलकुल साफ है कि वो हार नहीं मानने वाले हैं.
सुशांत के लिए शुरू से ही इंसाफ की आवाज उठा रही उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने सोशल मीडिया पर अपने भाई और अपने पिता केके सिंह (KK Singh) की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "हमारे पिता...वो इंसान जिनसे हमने फाइटर बनना सीखा है!! हर बुराई के सामने किस तरह से सकारात्मक रहना है. ये हमारी ताकत और हमारा अभिमान हैं!!
गौरलतब है कि सुशांत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस जांच (Mumbai Police) कर रही थी. इसी बीच 28 जुलाई को एक्टर के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कई बड़े आरोप लगाते हुए एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी. इसके बाद से बिहार पुलिस (Bihar Police) भी इस मामले की जांच करने मुंबई आ पहुंची.
यही से सुशांत केस को लेकर मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच तनातनी देखने को मिली है. बिहार सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र ने इस केस को सीबीआई को सौंप दिया है. अब सीबीआई (CBI) इस मामले की सिरे से जांच करेगी.