Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एम्स डॉक्टर के कथित लीक्ड ऑडियो टेप पर उठाया बड़ा सवाल!

सुशांत सिंह राजपूत मामले में फॉरेंसिक जांच करनेवाली एम्स अस्पताल की टीम ने हाल ही में सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंपी जिसमें उन्होंने मर्डर या जहर द्वारा हत्या की बात को खारिज करते हुए कहा कि एक्टर ने आत्महत्या की थी. इसके बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा था कि उन्हें न्याय की उम्मीद है और सीबीआई पर उन्हें भरोसा है.

सुशांत सिंह राजपूत और उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Photo Credits: Facebook)

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले में फॉरेंसिक जांच करनेवाली एम्स अस्पताल की टीम ने हाल ही में सीबीआई (CBI) को अपनी रिपोर्ट सौंपी जिसमें उन्होंने मर्डर या जहर द्वारा हत्या की बात को खारिज करते हुए कहा कि एक्टर ने आत्महत्या की थी. इसके बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने कहा था कि उन्हें न्याय की उम्मीद है और सीबीआई पर उन्हें भरोसा है. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर कथित रूप से एक ऑडियो टेप वायरल (Viral) हो रहा है जोकि एम्स (AIIMS) के उस डॉक्टर का बताया जा रहा है कि जिन्होंने सुशांत की विसरा की फॉरेंसिक जांच की.

आरोप है कि इस टेप में डॉक्टर ने सुशांत के मर्डर की बात कही है जब कि आधिकारिक रूप से उन्होंने मर्डर की बात को गलत ठहराया है. श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक न्यूज चैनल की फोटो शेयर करते हुए सवाल किया, "इस तरह के यू-टर्न के बारे में जवाबदार होना चाहिए. क्यों? सुशांत को लेकर साजिश एक्सपोज हो चुकी है."

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत ‘फंदे से लटककर खुदकुशी’ करने का मामला : एम्स का मेडिकल बोर्ड

आपको बता दें कि कई न्यूज चैनलों ने खबर चलाते हुए कहा कि ये डॉक्टर सुधीर गुप्ता (Sudhir Gupta) का है. अब इसे लेकर फिलहाल एम्स की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. डॉक्टर गुप्ता ने एएनआई को दिए अपने बयान में कहा था कि सुशांत की मौत लटकने के चलते हुई है और उनके शरीर पर किसी भी तरह के जख्म या चोट के निशान नहीं थे.

Share Now

\