सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने पीएम मोदी से की अपील, कहा- सबूतों के साथ छेड़छाड़ न हो, कृपया आप केस की जांच कराएं

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस को लेकर मामला काफी उलझता हुआ नजर आ रहा है. एक तरफ जहां मुंबई पुलिस केस की जांच कर रही है वहीं बिहार पुलिस ने भी इस केस की छानबीन शुरू कर दी है.

श्वेता सिंह कीर्ति और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस को लेकर मामला काफी उलझता हुआ नजर आ रहा है. एक तरफ जहां मुंबई पुलिस (Mumbai Police) केस की जांच कर रही है वहीं बिहार पुलिस (Bihar Police) ने भी इस केस की छानबीन शुरू कर दी है. इन बातों को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी जा पहुंचा है और इसके चलते ये नेशनल न्यूज चैनल से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह चर्चा का मुद्दा बन गया है. इस केस को लेकर मचे बवाल के बीच सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मदद की गुहार लगाई है.

श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखकर कैप्शन दिया, "मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और मैं इस पूरे मामले की तत्कालीन जांच की मांग करती हूं. हमें भारत की न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है और हम हर हाल में न्याय की उम्मीद रखते हैं ."

श्वेता ने अपने नोट में लिखा था, "डियर सर, कहीं न कहीं मेरा दिल कहता है कि आप सच का साथ देते हैं. हम एक साधारण परिवार से हैं. जब मेरा भाई बॉलीवुड में था तब उसके साथ कोई गॉड फादर नहीं था और ना ही आज हमारे साथ है. मेरा आपसे अनुरोध है कि आप जल्द से जल्द इस केस में हस्तक्षेप करें और इसकी सफाई से जांच कराएं ताकि किसी भी तरह के सबूत के साथ छेड़छाड़ न की जा सके.उम्मीद है न्याय की जीत होगी."

अपने इस पोस्ट में श्वेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएम कार्यालय को टैग किया है. बीते रोज श्वेता ने सुशांत के बोर्ड की एक तस्वीर भी शेयर की थी और बताया था कि जीवन में वो आगे की प्लानिंग कर रहे थे जिसका मलतब है कि वो आगे भी जिंदगी देख रहे थे. अपने इस पोस्ट से उन्होंने बताया कि सुशांत सुसाइड नहीं करना चाहते थे और ना ही उन्होंने ऐसा कुछ किया है.

ये भी पढ़ें: सुशांत सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया

इस बोर्ड पर सुशांत ने अपनी नई दिनचर्या की प्लानिंग कर रखी थी जिसमें अपनी हॉबीज को पूरा करने के साथ ही फिजिकल फिटनेस रूटीन भी शामिल की गई थी.

Share Now

\