Sushant Singh Rajput: अंकिता लोखंडे को डेट करने की खबर पर भड़के कुशाल टंडन, कहा- सुशांत सिंह राजपूत मेरे भाई जैसा था 

टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने अंकिता लोखंडे को डेट करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए उसे सिरे खारिज किया है. कुशाल ने कहा कि सुशांत उनके भाई जैसा था और अंकिता उनकी दोस्त है.

सुशांत सिंह राजपूत, कुशाल टंडन और अंकिता लोखंडे (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput: टीवी एक्टर कुशाल टंडन (Kushal Tandon) ने अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को डेट करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए उसे सिरे खारिज किया है. कुशाल ने कहा कि सुशांत उनके भाई जैसा था और अंकिता उनकी दोस्त है. कुशाल ने साफतौर पर अंकिता लोखंडे को डेट करने की खबरों को गलत करार दिया है और इसे झूठा बताया है. दरअसल, मीडिया में खबरें थी कि सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता कुशाल को डेट कर रही थी. इसी बात को लेकर कुशाल ने अपनी सफाई पेश की है.

एक मीडिया पोर्टल द्वारा प्रकाशित की गई इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कुशाल ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. कुशाल ने ट्विटर पर लिखा, "ये शर्मनाक पत्रकारिता है. क्या सच मैं? मैं इन दोनों का दोस्त था. सुशांत मेरे भाई जैसा था और अंकिता एक दोस्त. इस समय जिस किसी की भी टीम मुझे इसमें घसीटना चाहती है...कृपया मुझे इससे दूर रखें. ये बेहद शॉकिंग है कि हम किस तरह की खबरों की दुनिया में रह रहे हैं."

सुशांत की मौत से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि उनके सभी चाहनेवाले और करीबियों को गहरा धक्का लगा है. फिलहाल उनकी मौत को लेकर सीबीआई (CBI) जांच में जुटी है और इस केस में लगातार पूछताछ भी की जा रही है. सुशांत को 14 जून, 2020 को उनके बांद्रा (मुंबई) स्थित फ्लैट पर उन्हें मृत पाया गया था.

Share Now

\