फिल्म 'दिल बेचारा' में सुशांत सिंह राजपूत को दोबारा देखने को लेकर इमोशनल हुईं गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, कहा- तुम मेरी जिंदगी के हीरो हो
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' आज शाम को डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर रिलीज कर दी जाएगी. फिल्म की रिलीज को खास बनाने और सुशांत की याद में कई सारे सेलिब्रिटीज में सोशल मीडिया पर अपने फैंस से इसे देखने की अपील की है.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) आज शाम को डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर रिलीज कर दी जाएगी. फिल्म की रिलीज को खास बनाने और सुशांत की याद में, कई सारे सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से इसे देखने की अपील की है. यकीनन इस फिल्म के जरिए सुशांत एक बार फिर मानों अपने चाहने वालों के बीच मौजूद होंगे. सुशांत की इस फिल्म को लेकर उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) भी काफी भावुक नजर आ रही हैं.
रिया ने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'दिल बेचारा' से सुशांत की फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, "तुम्हें देखने के लिए मेरे भीतर ताकत का हर एक कण लगेगा. तुम यहां मेरे साथ मौजूद हो, मैं जानती हूं तुम हो... मैं तुम्हें सेलिब्रेट करूंगी और तुमसे प्रेम करूंगी. मेरी जिंदगी के हीरो. मैं जानती हूं तुम यह सब मेरे साथ मिल कर देख रहे होगे." ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ आज होगी रिलीज, एक्टर की याद में फैंस ने ट्विटर पर ट्रेंड करवाया #DilBecharaDay
गौरतलब है कि सुशांत की मौत के बाद गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) द्वारा पूछताछ की गई है. इसके अलावा रिया ने भी गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से अपील करते हुए कहा था कि सुशांत की मौत को लेकर सीबीआई (CBI) जांच की जाए.
सुशांत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई है वहीं आज उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की रिलीज को लेकर उनके तमाम फैंस और शुभचिंतक इमोशनल हैं.