Sushant Singh Rajput Death Case: बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपा अपना जवाब, कहा- इस मामले में हमारा भी अधिकार क्षेत्र है
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में आज सभी पक्ष सुप्रीम कोर्ट में अपना लिखित जवाब दर्ज कर रहे हैं. यहां बिहार सरकार और रिया चक्रवर्ती ने उच्च न्यायालय में आज अपना जवाब पेश कर दिया है.
Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में आज सभी पक्ष सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अपना लिखित जवाब दर्ज कर रहे हैं. यहां बिहार सरकार (Bihar Government) और रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने उच्च न्यायालय में आज अपना जवाब पेश कर दिया है. बिहार सरकार ने अपने जवाब में साफतौर पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि सुशांत की मौत के मामले में उनका भी अधिकार क्षेत्र है और इस मामले से संबंधित चीजों की जांच में उनका भी हक है.
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुशांत के पिता केके सिंह (KK Singh) के वकील विकास सिंह, बिहार सरकार के वकील, महाराष्ट्र सरकार और रिया चक्रवर्ती के वकील समेत सोलिक्टोर जनरल तुषार मेहता मौजूद थे. यहां इन सभी पक्षों ने अदालत के सामने अपनी बात रखी थी जिसके बाद न्यायालय ने सभी से अपना लिखित जवाब दर्ज करने को कहा था.
इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. रिया चक्रवर्ती ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर करते हुए अनुरोध किया था कि इस मामले को मुंबई ट्रांसफर किया जाए तथा बिहार सरकार की छानबीन पर रोक लगा दी जाए.
इस मामले में आज अदालत फैसला करेगी इस मामले में सीबीआई (CBI) के हाथ में सौंपना है या इसे मुंबई पुलिस के हवाले करना है. इस बात को लेकर सभी की निगाहें अब सुप्रीम कोर्ट की ओर टिकी हुई है. सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने आज वीडियो जारी किया जिसमें वो हाथ जोड़कर अनुरोध करती हुई नजर आईं वीडियो में सीबीआई जांच की मांग करते हुए श्वेता ने कहा कि ये बेहद जरुरी है अन्यथा वो कभी भी शांतिपूर्ण जिंदगी नहीं जी सकेंगे.