Sushant Singh Rajput Death Case: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह बोले- सुशांत मामले को सीबीआई को दे देना चाहिए, मैंने उद्धव ठाकरे से बात की लेकिन वे इसके पक्ष में नहीं
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले की जांच मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस कर रही है. दूसरी तरफ इस केस में रोजाना नई चीजें सामने आ रही है. साथ ही मुंबई पुलिस की जांच पर परिवार सहित कई लोग लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. यह मामला इतना हाईप्रोफाइल है कि सीबीआई जांच की मांग भी हो रही है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death Case) की मौत का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले की जांच मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस कर रही है. दूसरी तरफ इस केस में रोजाना नई चीजें सामने आ रही है. साथ ही मुंबई पुलिस की जांच पर परिवार सहित कई लोग लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. यह मामला इतना हाईप्रोफाइल है कि सीबीआई जांच की मांग भी हो रही है. हालांकि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने साफ कहा है कि सुशांत सिंह मामले की जांच करने के लिए मुंबई पुलिस पूरी तरह से सक्षम है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की वकालत की है.
आरके सिंह ने कहा कि लोगों की मांग है कि यह मामला सीबीआई को ट्रांसफर किया जाए. मैंने खुद इसे लेकर महाराष्ट्र के सीएम से बात की और उनसे निवेदन किया. लेकिन वो इसके पक्ष में नहीं हैं. मुंबई पुलिस ने अब तक कुछ नहीं किया है. पूछताछ सिर्फ पब्लिकसिटी के लिए कर रही है. यह भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार पुलिस का बड़ा खुलासा- एक्टर के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं थे उनके एक भी सिम कार्ड्स, पढ़ें पूरी डिटेल
केंद्रीय मंत्री यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि मेरा मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को CBI को दे देना चाहिए, इससे 2 राज्यों के बीच विवाद से जांच पर जो असर पड़ता है वो नहीं होगा. अब लगता है कि परिवार का यकीन मुंबई पुलिस से हट गया है,ये स्वाभाविक है 40-45 दिन में उन्होंने कुछ नहीं किया.