Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत केस सीबीआई को ट्रांसफर होने पर अंकिता लोखंडे ने कही ये बात, फैंस बोले- जय श्री राम
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जहां एक्टर के पिता केके सिंह के वकील ने अदालत को बताया कि केंद्र ने बिहार सरकार की सीबीआई जांच के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है.
Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जहां सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को बताया कि केंद्र ने बिहार सरकार की सीबीआई जांच के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. इस केस को लेकर उच्च न्यायालय ने कहा कि भले ही इस मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की देशभर में काफी बढ़िया छवि रही है लेकिन बिहार पुलिस के अफसर को मुंबई में क्वारंटाइन (Quarantine) कर लेना समाज में अच्छा संदेश नहीं भेजता है. इस केस को लेकर अब अदालत ने सभी पक्षों को तीन दिनों के भीतर अपना जवाब देने को कहा है.
अब केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई जांच के लिए मंजूरी देने को लेकर सुशांत के सभी फैंस और चाहनेवालों के बीच खुशी की लहर है. एक्टर के लिए न्याय की मांग कर रहे लोगों को आज उम्मीद की एक किरण दिखी है. सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड रह चुकी अंकिता लोखंडे (Anita Lokhande) ने भी सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है.
अंकिता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जिस लम्हें का हमें इंतजार था आखिरकार वो आ गया है." अंकिता के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फैंस ने फैंस ने भी अपनी खुशी व्यक्त की तथा 'जय श्री राम' के नारे भी लगाए.
आज अयोध्या में पीएम मोदी (PM Modi) समेत कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में श्री राम मंदिर की पूजा (Ram Mandir Pooja) की गई तथा उसका शिलान्यास किया गया. ऐसे में फैंस ने कमेंट सेक्शन में कहा कि श्री राम के आगमन के साथ ही सुशांत को न्याय मिलने का रास्ता भी साफ होता नजर आ रहा है. लोगों ने कमेंट करके अंकिता की सराहना भी की है.
आपको बता दें कि अंकिता ने रिपब्लिक टीवी को दिए अपने इंटरव्यू में इस बात को पूरी तरह से नकार दिया था कि सुशांत तनाव में थे और उन्होंने इसके कारण खुदकुशी की थी. अंकिता ने कहा था कि सुशांत अपने सपनों को पूरा करने वालों में से थे और वो जिंदगी से हार मानने वालों में से नहीं थे.