सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच की मांग करते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले शेखर सुमन
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस को लेकर सीबीआई जांच की मांग करते हुए बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है.
Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस को लेकर सीबीआई जांच (BCI Probe) की मांग करते हुए बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से मुलाकात की है. शेखर ने राज्यपाल को अपना ज्ञापन सौंपते हुए उनसे अपील की है कि सुशांत का केस सीबीआई को सौंप दिया जाए. फिलहाल इस मामले की जांच मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस कर रही है.
महाराष्ट्र के राज्यपाल ने ट्विटर पर फोटो शेयर की है जिमसें शेखर सुमन गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करके लिखा गया, "फिल्मस्टार शेखर सुमन ने आज राज भवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की तथा सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच की मांग करते हुए अपना ज्ञापन सौंपा है. शेखर सुमन के साथ आसिफ भामला और अरुण मोटवानी थे."
सुशांत की मौत के बाद शेखर ने बिहार में उनके परिवार वालों से भी मुलाकात की थी. शेखर शुरू से ही एक्टर की मौत को लेकर अपनी आवाज उठाते आए हैं. देशभर में अब जहां सीबीआई जांच की मांग की जा रही हैं वहीं कई कलाकार और बड़े राजनेता भी इसका समर्थन कर रहे हैं.
इधर महाराष्ट्र सरकार इस केस को लेकर सीबीआई जांच के पक्ष में नहीं है. बता दें कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दर्ज याचिका पर 5 अगस्त, 2020 को सुनवाई हो सकती है.