Sushant Singh Rajput Death Case: आज ED के सवालों के जवाब देंगी सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी, सिद्धार्थ पिटानी से 8 अगस्त को होगी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय ने बीते दिनों रिया चक्रवर्ती के साथी सैमुएल मिरांडा से तकरीबन 9 घंटों तक पूछताछ की. इसके बाद आज सुशांत की पूर्व बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी से ईडी पूछताछ करेगी.

सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत केस में प्रवर्तन निदेशालय ने बीते दिनों रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के साथी सैमुएल मिरांडा (Samuel Miranda) से तकरीबन 9 घंटों तक पूछताछ की. इसके बाद आज सुशांत की पूर्व बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी (Shruti Modi) से ईडी (ED) पूछताछ करेगी. ईडी ने श्रुति के खिलाफ समन जारी करते हुए उन्हें हाजिर होने को कहा था. इसके अलावा बताया गया कि सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिटानी से इस मामले में कल यानी 8 अगस्त को ईडी द्वारा पूछताछ की जाएगी.

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह (KK Singh) ने 28 जुलाई, 2020 को पटना में दर्ज की गई अपनी एफआईआर में रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक्टर के पैसों का अवैध रूप से इस्तेमाल किया है.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा, रिया चक्रवर्ती की याचिका को बताया गलत

बताया गया कि सुशांत के नाम पर दो कंपनियां खोली गई हैं जिसमें रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती डायरेक्टर हैं. ईडी को शक है कि कही ये कंपनियां मनी लॉन्डरिंग के लिए तो नहीं खोली गई हैं क्योंकि इसमें एक भी कर्मचारी काम नहीं कर रहा.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: रिया चक्रवर्ती ने ED से किया अनुरोध- सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक टले पूछताछ, एक्ट्रेस के वकील सतीश मानेशिंदे का बयान

सुशांत की मौत में पैसों से जुड़े सभी एंगल की एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (Enforcement Directorate) जांच कर रही है. गौरतलब है कि इस केस में आज रिया को ईडी के सामने हाजिर होना था. लेकिन उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने बताया कि एक्ट्रेस ने ईडी से अपील की है कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर फैसला आने तक के लिए इसे टाल दिया जाए.

 

Share Now

\