Sushant Singh Rajput Death Case: BSP अध्यक्ष मायावती ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए की सीबीआई जांच की मांग

बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि ये मामला दिन ब दिन पेचीदा होता जा रहा है और ऐसे में सीबीआई द्वारा जांच होना जरूरी है.

मायावती और सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: PTI/Facebook)

Sushant Singh Rajput Death Case: बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में सीबीआई (CBI) जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि ये मामला दिन ब दिन पेचीदा होता जा रहा है और ऐसे में सीबीआई द्वारा जांच होना जरूरी है. सुशांत और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए मायावती ने सीबीआई जांच का पक्ष लिया है.

मायावती ने ट्वीट किया, ''बिहार मूल के युवा बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला रोज नए तथ्यों के उजागर होने व उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है.''

उन्होंने कहा, ''अब मामले की जांच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्रकरण की जांच सीबीआई ही करे.'' मायावती ने कहा, ''साथ ही सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में महाराष्ट्र व बिहार के कांग्रेसी नेताओं के अलग-अलग रवैये से ऐसा लगता है कि इनका असल मकसद इस प्रकरण की आड़ में पहले अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करना है तथा बाद में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात करना है, जो कतई उचित नहीं. महाराष्ट्र सरकार गंभीर हो.''

ये भी पढ़ें: Suicide or Murder: बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शेयर किये सबूत, आरोप लगाते हुए कहा- सुसाइड नहीं सुशांत सिंह राजपूत का हुआ है मर्डर

उल्लेखनीय है कि सुशांत के पिता के के सिंह ने अपने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाये जाने का आरोप लगाते हुए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. चौंतीस वर्षीय सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.

Share Now

\