Sushant Singh Rajput Death Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत को याद करके भावुक हुई बहन Shweta Singh Kirti, लिखा- तुम अमर हो

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज पुण्यतिथि है. आज ही दिन साल 2020 में सुशांत को मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित उनके फ्लैट पर मृत पाया गया था.

सुशांत सिंह राजपूत और बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Death Anniversary: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज पुण्यतिथि है. आज ही दिन साल 2020 में सुशांत को मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित उनके फ्लैट पर मृत पाया गया था. उनके निधन के बाद से ही उनके फैंस लगातर उन्हें याद कर रहे हैं तथा उनके के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

श्वेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "आपको अपना शरीर छोड़े हुए 2 साल हो गए हैं भाई, लेकिन आप उन मूल्यों के कारण अमर हो गए हैं जिनके लिए आप खड़े थे. दया, करुणा और सबके प्रति प्रेम आपके गुण थे. आप बहुतों के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे. हम आपके सम्मान में आपके अद्भुत गुणों और आदर्शों का अनुकरण करते रहेंगे. भाई, आपने दुनिया को अच्छे कारणों के लिए बदल दिया है और आपकी अनुपस्थिति में भी ऐसा करना जारी रखेंगे. आइए हम सभी आज दीप जलाएं और किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए निस्वार्थ भाव से कर्म करें."

अंत में श्वेता ने निदा फाजली का एक शेर लिखा जो था, "घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यु कर ले, किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाये." आपको बता दें कि सुशांत की मौत के बाद से उजागर हुए ड्रग्स केस ने बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज की रातों की नींद उड़ा दी थी. सारा अली खान से लेकर अनन्या पांडे,श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण, कई ऐ-लिस्टर एक्टर्स को एनसीबी ने व्हाट्सएप चैट्स के आधार पर पूछताछ के लिए तलब किया. हालांकि कोई पुख्ता सबूत न मिलने के कारण सभी को छोड़ दिया गया था.

Share Now

\