Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की जमानत याचिका पर 10 सितंबर को कोर्ट में होगी सुनवाई

रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की जमानत याचिका पर 10 सितंबर को मुंबई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई की जाएगी.

भाई शोविक चक्रवर्ती और रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: Yogen Shah)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कल यानी 8 सितंबर को पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद देर शाम उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने पेश किया गया. जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया और इस्क्के साथ ही उनकी बेल एप्लीकेशन को भी खारिज कर दिया. आज रिया को मुंबई के भायखला जेल लाया गया है. जिसकी कई फोटोज भी सामने आई. ऐसे में जानकारी सामने आई है कि रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की जमानत याचिका पर 10 सितंबर को सुनवाई की जाएगी.

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने बताया कि रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर 10 सितंबर को मुंबई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी.

आपको बता दे कि इससे पहले जैसे ही ये खबर सामने आई कि रिया चक्रवर्ती को NCB ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भगवान के खुद के साथ होने की बात कही. जबकि एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी कर्मा को लेकर पोस्ट किया.

तो वहीं रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "तीन केंद्रीय जांच एजेंसियां एक अकेली महिला से पूछताछ कर रहीं हैं क्योंकि वह एक ड्रग एडिक्ट और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान व्यक्ति से प्यार करती थी. जिसने अवैध दवाएं और ड्रग लेने के कारण आत्महत्या कर ली."

Share Now

\