Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवती पहुंची NCB ऑफिस, वकील ने कहा- गिरफ्तारी के लिए तैयार है

सुबह NCB की टीम रिया को समन देने के लिए उनके घर पहुंची थी. जिसके बाद खबर आई कि उन्हें 11 बजे से पहले NCB के ऑफिस पहुंचना पड़ेगा. हालांकि रिया अभी कुछ देर पहले ही NCB दफ्तर पहुंची हैं.

रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में ड्रग्स मामले की जांच कर रही NCB की टीम ने आज पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती को अपने ऑफिस बुलाया है. जहां ये कयास लगाए जा रहें हैं कि आज NCB रिया को गिरफ्तार भी कर सकती हैं.  इन सबके बीच रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे का बयान सामने आया है. सतीश मानशिंदे ने पूरे मामले पर कहा कि- रिया चक्रवर्ती गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं. क्योंकि ये विच हंट चल रहा है. अगर किसी से प्यार करना गुनाह है तो वो उसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार है. निर्दोष होने के कारण ही उसने बिहार पुलिस द्वारा सीबीआई, ईडी और एनसीबी के साथ सभी मामलों में अग्रिम जमानत के लिए किसी भी अदालत का दरवाजा नहीं खटखटाया.'

आपको बता दे कि आज सुबह NCB की टीम रिया को समन देने के लिए उनके घर पहुंची थी. जिसके बाद खबर आई कि उन्हें 11 बजे से पहले NCB के ऑफिस पहुंचना पड़ेगा. हालांकि रिया अभी कुछ देर पहले ही NCB दफ्तर पहुंची हैं. खबरों के मुताबिक आज रिया को उनके भाई शौविक और घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा के साथ बिठाकर पूछताछ की जाएगी. इस बीच रिया के वकील का ये बयान सामने आया है.

आपको बता दे कि इससे पहले NCB ने रिया के भाई शौविक और घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया था. जहां कोर्ट ने दोनों को 9 सितंबर तक के लिए NCB रिमांड में भेज दिया है.

Share Now

\