Sushant Singh Rajput Case: रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से सोमवार को दोबारा पूछताछ करेंगी ED

सुशांत सिंह राजपूत मामले में अपनी जांच को जारी रखते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती को वित्तीय लेनदेन के संबंध में दूसरी बार सवालों के घेरे में लाया गया.

Sushant Singh Rajput Case: रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से सोमवार को दोबारा पूछताछ करेंगी ED
सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)  मामले में अपनी जांच को जारी रखते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के भाई शोविक चक्रवर्ती को वित्तीय लेनदेन के संबंध में दूसरी बार सवालों के घेरे में लाया गया. शनिवार को दोपहर के करीब शोविक (Showik) ईडी के कार्यालय में उपस्थित हुए थे और उन्हें 18 घंटे से भी ज्यादा समय के बाद रविवार को सुबह सात बजे के आसपास वहां से वापस निकलते हुए देखा गया.

अधिकारियों के मुताबिक, उनसे पूछताछ कर रही ईडी की टीम को कथित तौर पर उन्होंने गोलमोल या असंतुष्टिजनक जवाब दिए, जिसके चलते उन्हें सोमवार को फिर से तलब किए जाने की संभावना है. इसके अलावा, रिया चक्रवर्ती को भी ईडी के द्वारा सोमवार को एक और दौर पूछताछ करने के लिए बुलाया जाएगा। शुक्रवार को उनसे आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का शुक्रिया जताने वाला नोट किया पोस्ट

दिवंगत अभिनेता के पिता कृष्ण किशोर सिंह के द्वारा अपने बेटे के वित्तीय मामलों से संबंधित कुछ विषयों पर सवाल करने के लिए पटना पुलिस के साथ शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद ईडी अन्य बातों के साथ ही साथ मनी-लॉन्ड्रिंग के एंगेल को भी टटोल रही है.


संबंधित खबरें

ED ने BBC इंडिया पर ठोका 3.44 करोड़ रुपये का जुर्माना, FDI नियमों का किया उल्लंघन

West Bengal: एनआरआई कोटे के तहत मेडिकल कॉलेजों में दाखिले में नियमितताओं के संबंध में ईडी ने छह स्थानों पर की छापेमारी

Sushant Singh Rajput and Disha Salian Death Case: सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान केस में बड़ा मोड़, बॉम्बे हाईकोर्ट 19 फरवरी को आदित्य ठाकरे पर दायर PIL पर करेगा सुनवाई

Call Center-Cryptocurrency Racket: ईडी ने पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर छापेमारी की, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

\