Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत के घर में काम करने वाले दीपेश सावंत को NCB ने ड्रग्स मामले में किया गिरफ्तार
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग्स एंगल से चल रही मौजूदा जांच के सिलसिले में हिरासत में भेजे गए ड्रग्स पैडलर्स में से एक कैजन इब्राहिम को मुंबई के एक मजिस्ट्रेट ने यहां शनिवार को जमानत दे दी. इब्राहिम को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था और उसे इसी मामले में शनिवार सुबह 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. इस बीच मुंबई से खबर है कि एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के स्टाफ में कम करने वाले दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया है. दीपेश सावंत की गिरफ्तारी को लेकर दीपेश सावंत के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा की तरफ से पुष्टि की गई हैं.
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में ड्रग्स एंगल से चल रही मौजूदा जांच के सिलसिले में हिरासत में भेजे गए ड्रग्स पैडलर्स में कैजन इब्राहिम को मुंबई के एक मजिस्ट्रेट ने यहां शनिवार को जमानत दे दी. इब्राहिम को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था और उसे इसी मामले में शनिवार सुबह 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. इस बीच मुंबई से खबर है कि एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत के घर में कम करने वाले दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया है. एनसीबी के उप निदेशक पीएस मल्होत्रा की तरफ से दीपेश सावंत की गिरफ्तारी को लेकर पुष्टि की गई हैं.
इसके पहले सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को दोनों को 4 दिन की एनसीबी की हिरासत में भेजा गया. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: CBI की टीम एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित घर पहुंची
वहीं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रविवार को रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगा. इस दौरान रिया के भाई शौविक से भी पूछताछ होगी. एनसीबी की पूछताछ के दौरान भाई-बहन आमने सामने होंगे. इससे पहले मुंबई की किला कोर्ट ने शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को नौ सितंबर तक नारकोटिक्स ब्यूरो के रिमांड पर भेज दिया है. (इनपुट आईएएनएस)