Sushant Singh Rajput Case: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे सुशांत के पिता केके सिंह, केस की जांच में देरी से दुखी है परिवार

पिछले दिनों सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने बताया कि सुशांत केस में हो रही देरी से परिवार खुश नहीं है. परिवार को लग रहा है कि जांच की दिशा बदल गई है.

केके सिंह ने की बिहार के सीएम से मुलाकात

सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajput) के मामले में देश की 3 बड़ी एजेंसी जांच में जुटी हैं. हालांकि सुशांत मामले में जब से ड्रग्स एंगल सामने आया है. इसके तार बॉलीवुड में घुस गए हैं. ऐसे में जानकारी सामने आ रही है कि सुशांत मामले की जांच में हो रही देरी से परिवार दुखी है. इसी सिलसिले में अब सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की. खबर के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह, बहन और बहनोई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं.

आपको बता दे कि पिछले दिनों सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने बताया कि सुशांत केस में हो रही देरी से परिवार खुश नहीं है. परिवार को लग रहा है कि जांच की दिशा बदल गई है. क्योंकि अब सुशांत के मौत की जांच अब ड्रग्स मामले में बदल गई है. इसके साथ ही विकास सिंह ने दावा किया कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उनकी हत्या की गई है.

जबकि एम्स के फोरेंसिक प्रमुख डॉ सुधीर गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि चिकित्सीय बोर्ड ने सुशांत की मौत को लेकर सीबीआई को निर्णायक 'मेडिको-लीगल' राय दे दी है. डॉ गुप्ता ने मामला अदालत में होने का हवाला देते हुए अपने स्तर पर रिपोर्ट के संबंध में कोई भी विवरण देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, '' एम्स के चिकित्सीय बोर्ड ने इस मामले में सीबीआई को बेहद स्पष्ट तौर पर अपनी अंतिम मेडिको-लीगल राय से अवगत करा दिया है. एम्स और सीबीआई इस मामले में एक ही पृष्ठ पर हैं.''

Share Now

\