आज सोशल मीडिया पर एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput ) के नाम की चर्चा है. बॉलीवुड का ये दमदार अभिनेता आज भले ही हमारे बीच ना हो लेकिन फैंस अपने से चहिते कलाकार को उसके जन्मदिन पर याद कर रहें हैं. सुशांत आज अगर जिन्दा होते तो अपना 35वां जन्मदिन मना रहे होते. ऐसे में सुशांत के मुद्दे पर लगातार उन्हें सपोर्ट कर रही और बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर्स पर निशाना साध रही कंगना रनौत ने एक्टर को याद किया. कंगना रनौत ने एक बार फिर ट्वीट कर उन तमाम लोगों को आड़े हाथ लिया जिसके खिलाफ वो पहले भी बयान देते आई हैं.
कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि डियर सुशांत, मूवी माफिया ने आपको बैन कर दिया, आपको परेशान किया. तुमने सोशल मीडिया पर कई बार मदद मांगी, दुख है मैं तुम्हारी मदद के लिए नहीं थी. काश मैंने ये नहीं समझा होता कि आप इन सबसे लड़ने में सक्षम हैं. जन्मदिन की शुभकामनाएं,
Dear Sushant, movie mafia banned you bullied you and harassed you, many times on social media you aksed for help and I regret not being there for you. I wish I didn’t assume you are strong enough to handle mafia torture on your own. I wish ...
Happy Birthday dear one #SushantDay pic.twitter.com/xqgq2PBi0Y
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 21, 2021
कंगना यही नहीं रुकी उन्होंने अपने अगले ट्वीट में यशराज फिल्म्स, महेश भट्ट और करण जौहर पर भी निशाना साधा. कंगना ने आरोप लगाया कि इन सभी ने अलग अलग तरीके से तनाव में डाला.
Never forget Sushant spoke about YashRaj films banning him,He also spoke about Karan Johar showing him big dreams and dumping his film on streaming, then crying to the whole world that Sushant is a flop actor. Never forget all Mahesh Bhatt children are depressed yet he told(cont)
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 21, 2021
Sushant that he will die Parveen Babi death, he self admittedly gave him therapy. These people collectively killed him and Sushant himslef wrote that in his social media interaction before his death. Never forgive never forget #SushantSinghRajput #SushantDay
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 21, 2021
आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से कंगना रनौत इन सभी को आड़े हाथ लेती आई हैं और नए नए खुलासे करती रही हैं. हालांकि अपने इन बयानों के चलते वो खुद भी मुसीबत में पड़ चुकी हैं.