Suraj Pe Mangal Bhari: मनोज बाजपेयी के किरदार की खूब हो रही है चर्चा, तैयार होने में लगते थे 4 घंटे
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी को आगामी फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' में अपने कई अवतारों के लिए तैयार होने में चार घंटे लगते थे. फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' में दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख और मनोज बाजपेयी हैं. फिल्म में मनोज वाजपेयी एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं जो आदतन कई भेष बदलने में माहिर है.
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी को आगामी फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' (Suraj Pe Mangal Bhari) में अपने कई अवतारों के लिए तैयार होने में चार घंटे लगते थे. फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) और मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) हैं. फिल्म में मनोज वाजपेयी एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं जो आदतन कई भेष बदलने में माहिर है.
ट्रेलर में ही यह साफ नजर आता है कि अभिनेता कभी भिखारी की भूमिका में तोह कभी एक डब्बावाला के रूप में तोह कभी एक पगड़ीधारी सिख के किरदार में तोह कभी एक मोठे प्रोस्थेटिक लुक में नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़े: Suraj Pe Mangal Bhari Official Trailer: दिलजीत दोसांझ-मनोज बाजपेयी के कॉमिक अंदाज से भरा फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video
फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' एक शादी की जासूसी एजेंसी की कहानी पर आधारित है, जो दूल्हे का बैकग्राउंड की जांच करती है।