सनी लियोन ने को-एक्टर्स को लेकर दिया ये शोकिंग बयान

अभिनेत्री सनी लियोन (Sunny Leone) का कहना है कि अभिनेता और अभिनेत्रियां सबसे खराब दोस्त होते हैं क्योंकि वे कभी भी अपने दोस्तों के लिए उपलब्ध नहीं होते.

सनी लियोनी, (Photo Credit: इंस्टाग्राम)

मुंबई: अभिनेत्री सनी लियोन (Sunny Leone) का कहना है कि अभिनेता और अभिनेत्रियां सबसे खराब दोस्त होते हैं क्योंकि वे कभी भी अपने दोस्तों के लिए उपलब्ध नहीं होते. एक बयान के अनुसार, सनी ने जूम स्टाइल्ड बाय मिन्त्रा (Zoom styled by myntra) पर 'बाइ इनवाइट ओनली' (By Invitation Only) के एक एपिसोड में यह कहा. यह एपिसोड शनिवार को प्रसारित होगा.

उन्होंने कहा, "मनोरंजन जगत के कलाकार सबसे खराब दोस्त होते हैं क्योंकि वे कभी भी उपलब्ध नहीं होते ..न तो भावनात्मक रूप से और न ही शारीरिक रूप से. कई बार हम खुद अपने जन्मदिन के लिए भी मौजूद नहीं होते, किसी और के जन्मदिन की बात तो छोड़ ही दीजिए." उद्योग से मिली प्रशंसा पर सनी ने कहा, "उद्योग से प्रशंसा मिलने को लेकर मैं बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं रखती इसलिए मैं कभी निराश नहीं होती."

यह भी पढ़ें: अरबाज खान के शो पर इस भद्दे सवाल से इतनी दुखी हो गईं सनी लियोन, सभी के सामने बहने लगे आंसू

सनी को बार-बार ट्रोल किया गया. लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह अपने बच्चों को लेकर कतई ट्रोल नहीं होना चाहतीं. उन्होंने कहा, "मुझे परवाह नहीं है कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं लेकिन मैं नहीं चाहूंगी कि लोग मेरे बच्चों के बारे में बुरी बातें कहें." अभिनेत्री सनी लियोन के तीन बच्चे हैं.

Share Now

\