
वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'सुई धागा' आज बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. लंबे समय से दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया था. साथ ही फिल्म के गाने भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. वरुण और अनुष्का ने भी इस फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हम आपके लिए इस फिल्म का क्विक रिव्यू लेकर आए हैं.
फ़िल्म की कहानी भारत के एक छोटे से गांव में सेट की गई है. इस फ़िल्म में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा एक देसी हस्बैंड-वाइफ की भूमिका में नजर आ रहे हैं. फ़िल्म के शुरुआती सीन्स में बताया गया है कि किस तरह से वरुण बाजार में एक सेठ के यहां काम करते हैं. इस नौकरी में वरुण यानी कि मौजी को पैसे तो मिल रहे हैं लेकिन सम्मान नहीं. वहां मौजी को एक खिलोने की तरह रखा गया है और बात-बात पर उनका मजाके उड़ाया जाता है. इस बात से उनकी पत्नी ममता यानि कि अनुष्का शर्मा बेहद दुखी हैं. वो उन्हें उनका पारिवारिक व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित करती हैं. शुरुआत में उन्हें कई दिक्कतें आती हैं लेकिन अपनी मेहनत के दम पर वो आगे आते हैं.फ़िल्म की कहानी हर छोटे व्यवसायी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी.
उम्मीद है 'सुई धागा' का यह क्विक रिव्यू आपको पसंद आया होगा. जल्द ही हम इसका फुल रिव्यू पेश करेंगे