बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पूरी दुनिया में कितनी फैन फॉलोविंग हैं. ये बात किसी से नहीं छिपी हैं. वो जहां भी जाते हैं खबरों में छा जाते हैं. शाहरुख खान की तरह उनके बच्चे भी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. फैंस उनकी एक झलक को पाने के लिए दीवाने रहते हैं. हाल ही में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक किया है. जिसके बाद से ही उनकी फैन फॉलोविंग में अब तक काफी इजाफा हो चुका है. सुहाना जब भी कोई फोटो या वीडियो शेयर करती हैं फैंस उपसर जमकर प्यार लुटाते हैं.
ऐसे में सुहाना खान ने एक बार फिर बेहद ही ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं. सुहाना ने अपने इंस्टा स्टोरी में ब्लैक आउटफिट के साथ फोटो शेयर की हैं. जिसमें अपनी मिरर सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं. हमेशा की तरह सुहाना इस बार भी काफी कमाल की लग रही हैं. उनकी खूबसूरती बेहद ही खास है. जिसे देखकर कोई भी उनका फैन बन जाए.
सुहाना खान भी पिता शाहरुख की तरह बॉलीवुड में करियर बनाना चाहती हैं. ऐसे में वो भी बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं. हालांकि सुहाना कब तक इंडस्ट्री में एंट्री करेंगी ये साफ नहीं हो पाया है.