शादी से पहले प्यार में नहीं पड़ना चाहती थी श्रीदेवी, एक्ट्रेस का पुराना Video हुआ Viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी को इस दुनिया को अलविदा कहे हुए 2 साल से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें उतना ही चाहते हैं और उनकी चर्चा करते हैं. बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रह चुकी श्रीदेवी का फिल्मी करियर शानदार रहा है. अपनी एक्टिंग और अपनी खूबसूरत अदाओं से उन्होंने न जाने कितने ही लोगों को अपना दीवाना बना दिया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) को इस दुनिया को अलविदा कहे हुए 2 साल से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें उतना ही चाहते हैं और उनकी चर्चा करते हैं. बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रह चुकी श्रीदेवी का फिल्मी करियर शानदार रहा है. अपनी एक्टिंग और अपनी खूबसूरत अदाओं से उन्होंने न जाने कितने ही लोगों को अपना दीवाना बना दिया. साल 1983 में फिल्म 'हिम्मतवाला' में उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई. इसी के बाद से बॉलीवुड में श्रीदेवी के लिए उन्नति का मार्ग खुल गया और उन्हें 'चांदनी', 'नगीना' और 'चालबाज' जैसी हिट फिल्मी मिली.
एक तरफ जहां श्रीदेवी की प्रोफेशनल लाइफ खूब चर्चा में थी वहीं उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की थी. बहुत कम ही ऐसा देखा गया जब वो शादी के विषय पर बात करती दिखीं और इंटरनेट पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है जहां वो इसी विषय पर बात करती हुई नजर आईं थी.
ये भी पढ़ें: श्रीदेवी जन्मदिन विशेष: जिनकी एक अदा पर मर मिटते थे फैंस, जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें
वीडियो में देखा गया कि श्रीदेवी से सवाल किया जाता है कि क्या उनके जीवन का राजकुमार उन्हें मिल गया है? इसपर वो जवाब देती हैं, "अभी मिलना बाकी है. मुझे अपनी मां से इसके बारे में पूछना होगा." शादी के सवाल पर श्रीदेवी ने कहा, "हां, मैं शादी में विश्वास रखती हूं. लेकिन मैं रिस्क नहीं लेना चाहती. अरेंज मैरिज में अगर कुछ गलत हुआ तो उन्हें ब्लेम कर सकती हूं."
देखें श्रीदेवी का थ्रोबैक वीडियो:
हालांकि श्रीदेवी ने कहा कि वो मजाक कर रहें थी. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि श्रीदेवी ने रिस्क लिया और शादी से पहले उन्हें प्यार भी हुआ है. फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद इन्होंने 1996 में उनसे शादी कर ली थी. बोनी कपूर ने बताया था कि पहली बार उन्होंने श्रीदेवी को स्क्रीन पर देखा था. ये 70 के दशक की बात है जब वो तमिल फिल्मों में नजर आती थी.
बोनी कपूर ने बताया कि उस दौरान श्रीदेवी ज्यादा ग्लैमरस रोल नही करती थी और उनकी फिल्म 'सोलवा सावन' में भी वो काफी सिंपल लुक में नजर आईं थी. लेकिन बोनी के मन में उनकी छाप पड़ चुकी थी. इसके बाद फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के लिए उन्होने श्रीदेवी को 10 नहीं बल्कि 11 लाख रूपए ऑफर किये. फिल्म 'चांदनी' के सेट पर उनका प्यार परवान चढ़ा और बोनी श्रीदेवी से मिलने स्विटजरलैंड जाते रहते थे.
इसके बाद वर्ष 1996 में इन्होंने एक दूसरे से शादी कर ली थी और ये बॉलीवुड की मशहूर प्रेम कहानियों में से एक रही है.