साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन का खुलासा, कोरोना के लक्षण होने के बावजूद पति अंद्रेई कोसचीव को अस्पताल ने इसलिए नहीं किया दाखिल
श्रिया ने हाल ही में एक समाचार पत्र को दिए हुए अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनके पति अंद्रेई कोसचीव को कोरोना वायरस के लक्षण थे और इस वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें वापस घर जाने को कह दिया था.
Coronavirus: कोरोना वायरस के चलते स्पेन (Spain) दूनिया के सबसे ज्यादा नुकसान सहने वालों देशों में से एक बना हुआ है. साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रिया सरन भी इस दौरान अपने पति अंद्रेई कोसचीव (Andrei Koscheev) के साथ बार्सिलोना में रह रही हैं. स्पेन में कोरोना वायरस के चलते कई सारे लोगों की मौत हो चुकी है और इसलिए वहां की प्रशासन ने भी लोगों को घर में रहने की सलाह दी है. श्रिया ने हाल ही में एक समाचार पत्र को दिए हुए अपने इंटरव्यू में बताया था कि उनके पति अंद्रेई कोसचीव को कोरोना वायरस के लक्षण थे और इस वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.
लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करने की बजाय वापस घर जाने को कहा. श्रिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "अंद्रेई को सूखी खांसी और बुखार होने लगा. हम अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर इस बात से खुश थे कि हमने फौरन इसपर ध्यान दिया लेकिन उन्होंने हमें घर जाने को कहा. उनका कहना था कि अगर उन्हें कोरोना वायरस नहीं भी होगा तो भी वहां अस्पताल में उन्हें कोरोना का संक्रमण हो जाएगा. इसलिए फिर हमने फैसला किया कि हम घर जाकर सेल्फ आइसोलेशन (Self Isolation) में रहेंगे और घर पर ही उपचार कराएंगे."
श्रिया ने आगे बताया, "हम अलग-अलग कमरों में रहे और एक दूसरे से दूरी बनाए रखे थे. शुक्र है कि वो अब बेहतर महसूस रहे हैं और उम्मीद है कि कुछ बुरा न हो."
ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: बार्सिलोना पहुंची श्रिया सरन अब रह रही हैं सेल्फ-आइसोलशन में
आपको बता दें कि श्रिया ने प्राइवेट समरोह का आयोजन करके अपने बॉयफ्रेंड अंद्रेई से शादी कर ली थी. इन्होंने साल 2018 में एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे.