कोविड-19 (COVID-19) महामारी का मुकाबला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 21 दिनों के लिए देशभर को बंद (लॉकडाउन) करने की घोषणा की है. ऐसे में हर कोई पीएम मोदी के इस कदम की सराहना कर रहा है. बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने एक सुर में फैन्स से घर के बाहर ना निकलने की अपील की है और कोरोना को हारने में देश की मदद करने की सलाह दी है. तो वहीं दूसरी तरफ साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने कोरोना को हारने के लिए अब एक बड़ा फैसला लिया है. खबर है कि कमल हासन (Kamal Hasan) ने चेन्नई में मौजूद अपने पुराने घर को अस्थाई अस्पताल में बदलने का फैसला किया है.
टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक कमल हासन ने चेन्नई में अपने पुराने निवास को अस्थायी अस्पताल में बदलने के लिए तैयार हैं. इतना ही नहीं रिपोर्ट में दावा किया गया है कि MMM अस्पताल के डॉक्टर भी जरूरतमंद मरीजों का इलाज करने के लिए तैयार हैं लेकिन अभी सरकार की इजाजत का इंतजार किया जा रहा है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि इस मुश्किल भरी घड़ी में ये कमल हासन की तरफ से सचमुच एक बड़ी कोशिश है.
#Breaking | @ikamalhaasan pitches for Corona fight. The actor to convert his old house into a temporary hospital.
TIMES NOW's Shilpa with details. | #NationalLockdown pic.twitter.com/rm8jjx8dKn
— TIMES NOW (@TimesNow) March 25, 2020
कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. अब तक देश में 560 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जो एक बेहद ही चिंता की वजह बनी हुई है.