Sourav Ganguly पर बनने जा रही है बायोपिक, इस एक्टर का नाम रेस में सबसे आगे
न्यूज़ 18 बांग्ला से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि ‘हां, मैंने बायोपिक के लिए हां कहा है. ये फिल्म हिंदी में बनेगी. लेकिन इस फिल्म को कौन डायरेक्ट करेगा उसका नाम नहीं बता सकता. अभी चीजों के फाइनल होने में वक्त लगेगा.
पिछले कुछ समय में बायोपिक फिल्मों का क्रेज काफी बढ़ा है. मेकर्स अब नामी शख्सियत की कहानी को परदे पर भुनाने के लिए बराकर बैठे हैं. जबकि वहीं दर्शकों को भी ऐसी फिल्में बेहद पसंद आ रही हैं. ऐसे में जानकारी मिल रही है इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की लाइफ को भी परदे पर उतारने के तैयारी चल रही है. इस बात की कन्फर्मेशन खुद दादा ने भी दी है. न्यूज़ 18 बांग्ला से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि ‘हां, मैंने बायोपिक के लिए हां कहा है. ये फिल्म हिंदी में बनेगी. लेकिन इस फिल्म को कौन डायरेक्ट करेगा उसका नाम नहीं बता सकता. अभी चीजों के फाइनल होने में वक्त लगेगा.
वैसे खबरों का बाजार गर्म है कि सौरव गांगुली के किरदार में जो अभिनेता नजर आ सकता वो है रणबीर कपूर. क्योंकि दादा की कद-काठी के साथ वो बखूबी मैच करते हैं. जबकि वहीं फिल्म संजू में संजय दत्त का किरदार निभाकर पहले ही अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं. इस फिल्म के लिए भारी बजट रखा गया. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का बाजार 200 से 250 करोड़ तक रखा गया है. ऐसे में साफ़ है कि दर्शकों को अलग ही लेवल का अनुभव मिलने जा रहा है.
जाहिर है जब सौरव गांगुली की कहने परदे पर आएगी तो दर्शक उनका यादगार मैचों के साथ लॉर्ड्स की बालकनी में शर्टलेस वाले सीन को तो दोबारा देखेंगे ही, इसके साथ-साथ ड्रेशिंग रूम में खिलाड़ियों की वो भावना भी दिखाई देगी जिसे कैमरे पर नहीं देखा गया था.