Soumitra Chatterjee Passes Away: लेजेंडरी एक्टर सौमित्र चटर्जी का हुआ निधन, पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित बॉलीवुड के भी कई सितारों ने लीजेंडरी एक्टर को याद किया.
Soumitra Chatterjee Passes Away: बंगाली फिल्मों के नामी एक्टर सौमित्र चटर्जी अब इस दुनिया में नहीं रहें. आज उन्होंने कोलकाता में आखिरी सांसे ली. 85 साल के अभिनेता पिछले कई दिनों से बीमार चल रहें थे. दरअसल अक्टूबर महीने में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था. लेकिन आज उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद तमाम लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहें हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित बॉलीवुड के भी कई सितारों ने लीजेंडरी एक्टर को याद किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौमित्र चटर्जी के निधन को सिनेमा का नुकसान बताया और अपना शोक जाहिर किया. यह भी पढ़े: Soumitra Chatterjee Passes Away: बांग्ला सिनेमा के सदाबहार नायक थे सौमित्र चटर्जी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सौमित्र चटर्जी के निधन पर दुख जाहिर करते हुए उनके काम की प्रंशसा की.
जिसके बाद बॉलीवुड के तमाम सितारों जैसे मनोज बाजपेयी, ऋचा चड्ढा, राहुल बोस और सयानी गुप्ता ने भी अपना दुख जाहिर किया.
आपको बता दे कि सौमित्र चट्टोपाध्याय को साल 2012 में दादासाहेब फाल्के और साल 2004 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. वर्ल्ड सिनेमा में उनके अभूतपूर्व योगदान को देखते हुए साल 2018 में उन्हें फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'लीजन ऑफ ऑॅनर' से नवाजा गया