Sooryavanshi Release Date Announced: Salman Khan के बाद Akshay Kumar ने पूरा वादा किया, बताई 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने आज अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. अक्षय ने बताया कि इस फिल्म को 30 अप्रैल 2021 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा.
Sooryavanshi Release Date Announced: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने आज अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. अक्षय ने बताया कि इस फिल्म को 30 अप्रैल 2021 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा. फिल्म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए अक्षय ने ये बड़ी घोषणा की है. कयास लगाया जा रहा था कि रोहित शेट्टी के जन्मदिन (Rohit Shetty's Birthday) पर मेकर्स 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट की घोषणा करेंगे और आखिरकार ये खबर भी सही साबित हुई.
अपना 48वां जन्मदिन मना रहे निर्देशक रोहित शेट्टी के बर्थडे पर फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की गई. अक्षय ने आज इंस्टाग्राम पर बेहद स्पेशल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हमने आपसे वादा किया था कि हम आपको एक शानदार सिनेमाई अनुभव देंगे...ये इंतजार अब खत्म हो चूका है! आ रही है पुलिस. सूर्यवंशी दुनियाभर में 30 अप्रैल 2021 को रिलीज हो रही है."
'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगे. आज अक्षय ने सोशल मीडिया पर रोहित शेट्टी संग अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी.
गौरतलब है कि सलमान खान ने भी कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते अपनी फिल्म 'राधे: द मोस्ट वॉन्टेड भाई' की रिलीज को टाल दिया था. बीते दिनों सलमान ने अपनी इस फिल्म की रिलीज की जानकारी देते हुए बताया कि वो ईद 2021 पर इस फिल्म को दर्शकों के लिए ला रहे हैं. इसके बाद अब 'सूर्यवंशी' के मेकर्स ने भी अपना ये वादा पूरा कर दिया है.