बनारस से लेकर प्रयागराज तक के लोग सोनू सूद से मांग रहें हैं घर जाने की मदद, बदले में एक्टर ने कहा- चाय जरूर पिलाना

नू सूद ने हाल ही में कुछ बसें चलाकर लगभग 350 लोगों को उनके घर पहुंचाया. जिसके बाद अब सोनू सूद मुंबई में फंसे उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए भी बसें चलाने जा रहे हैं.

श्रमिक बसें और सोनू सूद (Photo Credits: Instagram)

लॉकडाउन के चलते पूरे देश में मजदूरों के पलायन का सिलसिला जारी है. मुंबई (Mumbai) से भी लोग अपने घर जाने के लिए लगातार मदद की आस लगाए बैठे हैं. ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अब लोगों के घर जाने में उनकी मदद कर रहें हैं. सोनू सूद ने हाल ही में कुछ बसें चलाकर लगभग 350 लोगों को उनके घर पहुंचाया. जिसके बाद अब सोनू सूद मुंबई में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए भी बसें चलाने जा रहे हैं. ऐसे में उनसे लोग सोशल मीडिया पर घर जाने के लिए मदद की अपील कर रहें हैं.

तो वहीं सोनू सूद ने भी कई यूजर्स को जवाब देते हुए उन्हें उनके घर भेजने का भरोसा दिलाया है. सोनू सूद से बनारस में रहने वाले एक शख्स ने मदद मांगते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मैंने फॉर्म भरा था और दिंडोशी गोरेगांव पुलिस स्टेशन में जमा करवाया था और उत्तर प्रदेश सरकार की जनसुनवाई एप पर भी रजिस्टर किया, लेकिन मुझे किसी ने कोई फोन नहीं किया, कृपया मेरी मदद करें, मैं बनारस का रहने वाला हूं.' जिसके जवाब पर सोनू सूद ने लिखा कि मैं कभी वाराणसी आया तो चाय जरूर पिलाना भाई.

तो वहीं एक यूजर ने लिखा मैं प्रयागराज का रहने वाला हूं. हमें भी मदद नहीं मिल रही हैं. हमारी मदद करें जिसके जवाब में सोनू ने लिखा कि प्रयागराज जाकर दुआ ज़रूर मांगना की सब लोग सुरक्षित अपने अपने घर पहुंच जाएं. सामान पैक कर लो भाई. मां बाप से मिलने का समय आ गया है.

सोनू सूद का ये बड़ा दिल देखने के बाद अब हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है.

 

Share Now

\