Sonu Sood Mortagages his Property: सोनू सूद ने जरुरतमंदों की खातिर मुंबई में अपनी 8 प्रॉपर्टी को रखा गिरवी

सोनू सूद अपने सामाजिक कार्यों से इस बात को सिद्ध करते नजर आ रहे हैं कि इस दुनिया में मानवता और अच्छे लोग अब भी मौजूद है. लॉकडाउन के समय से ही गरीब, प्रवासी मजदुर और जरुरतमंदों की मदद में तत्पर सोनू सूद आज भी उसी लगन और मेहनत के साथ लोगों को सहायता पहुंचा रहे हैं.

सोनू सूद (Photo Credits: Instagram)

Sonu Sood Mortgages his Property: सोनू सूद अपने सामाजिक कार्यों से इस बात को सिद्ध करते नजर आ रहे हैं कि इस दुनिया में मानवता और अच्छे लोग अब भी मौजूद है. लॉकडाउन के समय से ही गरीब, प्रवासी मजदुर और जरुरतमंदों की मदद में तत्पर सोनू सूद आज भी उसी लगन और मेहनत के साथ लोगों को सहायता पहुंचा रहे हैं. अब मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट की मानें तो सोनू सूद ने मुंबई में अपनी 8 प्रॉपर्टी को इसलिए गिरवी रख दिया क्योंकि वो जरुरतमंदों के लिए 10 करोड़ रूपए जुटाना चाहते थे.

सोनू ने मुंबई के जुहू इलाके स्थित अपनी इन प्रॉपर्टीज को गिरवी रख दिया है. सोनू और उनकी पत्नी सोनाली के जुहू के एबी रोड (इस्कॉन मंदिर के पास) ग्राउंड फ्लोर पर 2 दूकान और शिव सागर सोसाइटी में 6 फ्लैट मौजूद हैं. उन्होंने पैसे जमा करने के लिए अपनी इन संपत्तियों को दांव पर लगा दिया है.

ये भी पढ़ें: Sonu Sood Supports Farmers Protests: आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में उतरे सोनू सूद, कहा- ‘किसान ही हिंदुस्तान’

इन प्रॉपर्टीज पर लोन पर प्राप्त करने के किये सोनी सूद को 5 लाख रूपए चुकाने पड़े. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि संपत्ति गिरवी रखने की अग्रीमेंट को 15 सितंबर को साइन किया गया और इसे 24 नवंबर को रजिस्टर किया गया. ये प्रॉपर्टी एक्टर और उनकी पत्नी के नाम पर ही रहेंगी और उन्हें इसका मासिक किराया भी मिलेगा.

इसके बदले लिए गए 10 करोड़ के लोन का मुद्दल और ब्याज इन्हें चुकाना होगा. मीडिया में ये खबर सामने आने के बाद लोग उनकी काफी सराहना कर रहे हैं. एक्टर ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने से लेकर लोगों को अस्पताल, शिक्षा की सुविधा पाने में मदद की. ट्विटर पर आज भी वो इसी तरह से अपने नेक कार्यों को लेकर सक्रीय हैं.

Share Now

\