फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' को पूरा हुआ 1 साल, सोनम कपूर ने शेयर किया ये स्पेशल पोस्ट

करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' (Veere Di Wedding) को रिलीज हुए आज एक साल पूरा हो गया है

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का पोस्टर (Photo Credits : Instagram)

करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फिल्म  'वीरे दी वेडिंग' (Veere Di Wedding) को रिलीज हुए आज एक साल पूरा हो गया है. इस फिल्म में शिखा तलसानिया (Shikha Talsania), सुमीत व्यास (Sumeet Vyas) और स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी. फिल्म में चार दोस्तों की कहानी को बड़ी ही खूबसूरती से दर्शाया गया था. इस फिल्म का निर्देशन शशांक घोष ने किया था. एकता कपूर,रिया कपूर और निखिल द्विवेदी ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया था.

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का एक साल पूरा होने पर सोनम ने एक खास पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, " सबसे ज्यादा वाइल्डेस्ट और क्रेजिएस्ट फिल्म को 1 साल पूरा हो गया है. इस फिल्म का क्रू बहुत मजे करता था. हम लोग मजाक करते थे और बिना रुके हंसते रहते थे. मेरे वीरों और मुझको फिल्म को शूट करने में बड़ा मजा आया था. उन सभी लोगों का शुक्रिया जो इस सफर का हिस्सा थे."

यह भी पढ़ें:- फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के इस नए गाने में करीना और सोनम का हॉट अवतार देख आप हो जाएंगे क्लीन बोल्ड

आपको बता दें कि सोनम कपूर जल्द ही फिल्म 'जोया फैक्टर' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके अपोजिट दुलकर सलमान है. अभिषेक शर्मा इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और यह फिल्म 20 सितंबर, 2019 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Share Now

\