Sonam Kapoor कई महीनों के बाद लौटी मुंबई, एयरपोर्ट पर पापा Anil Kapoor को देखकर छलके आंसू, देखें Video

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर कई महीनों के बाद लंदन से मुंबई लौट आई हैं. अपने परिवार को बेहद मिस कर रही सोनम को आखिरकार उनसे मिलने का मौका मिला. ये पल सोनम के लिए हर उस लड़की की तरह था जो शादी के बाद ससुराल से मायके लौटती है और अपनों को पाकर बेहद इमोशनल महसूस करती है.

सोनम कपूर और अनिल कपूर (Photo Credits: Yogen Shah)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) कई महीनों के बाद लंदन से मुंबई लौट आई हैं. अपने परिवार को बेहद मिस कर रही सोनम को आखिरकार उनसे मिलने का मौका मिला. ये पल सोनम के लिए हर उस लड़की की तरह था जो शादी के बाद ससुराल से मायके लौटती है और अपनों को पाकर बेहद इमोशनल महसूस करती है. सोनम मंगलवार की रात को मुंबई पहुंची जहां एयरपोर्ट पर मीडिया फोटोग्राफर्स ने उन्हें क्लिक किया.

लंबे समय के बाद अपने घर वापस लौट रही सोनम को लेने उनके पापा अनिल कपूर (Anil Kapoor) पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर अपने पिता को देखकर सोनम बेहद इमोशनल हो गईं और वहीं रोने लगी. इसके बाद सोनम ने खुदको संभाला और वें दोनों गाड़ी की ओर आगे बढ़े. सोशल मीडिया पर इनका वीडियो भी देखने को मिला है जिसमें अभिनेत्री अपने पिता के सामने भावुक नजर आईं.

ज्ञात हो कि सोनम कपूर आनंद आहूजा के साथ शादी के बाद लंदन में रह रही हैं जहां इनका बेहद आलीशान घर मौजूद है. ऐसे में वो अपने मायके को बेहद मिस करती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी बहन रिया कपूर के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए कहा था कि वो इस बात से दुखी हैं कि परिवार के साथ मिलकर उनका जन्मदिन नहीं मना पाई.

बात करें वर्कफ्रंट की तो सोनम जल्द ही शोम मखीजा की फिल्म क्राइम थ्रिलर फिल्म 'ब्लाइंड' में पूरब कोहली के साथ नजर आएंगी.

Share Now

\