सोनाक्षी सिन्हा अपने दायरों को बढ़ा कर काम करना चाहती हैं

सोनाक्षी ने कहा, "मेरा लक्ष्य लगातार अपने दायरों से बढ़कर हर रोज अपना सर्वश्रेष्ठ देने की दिशा में आगे बढ़ना है. मैंने पहले ऐसा कभी नहीं किया, लेकिन, अब मैं केवल बेहतर और बेहतर करना चाहती हूं."

सोनाक्षी सिन्हा अपने दायरों को बढ़ा कर काम करना चाहती हैं
(Photo Credits: Instagram)

मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उनका लक्ष्य लगातार अपने दायरों से बढ़कर खुद का सर्वश्रेष्ठ देना है. सोनाक्षी ने आईएएनएस से कहा, "मेरा लक्ष्य लगातार अपने दायरों से बढ़कर हर रोज अपना सर्वश्रेष्ठ देने की दिशा में आगे बढ़ना है.  मैंने पहले ऐसा कभी नहीं किया, लेकिन, अब मैं केवल बेहतर और बेहतर करना चाहती हूं."

उन्होंने कहा, "मैं अपने दायरों से बढ़कर काम करना चाहती हूं और मैं जो भी करती हूं उसके लिए खुद को चुनौती देना चाहती हूं - अपने खानपान से लेकर रोजमर्रा के व्यायाम तक में. आखिरकार कड़ी मेहनत और समर्पण ही काम आता है. इसका कोई शॉर्टकट नहीं है."

सोनाक्षी और 'कलंक' के उनके सह-कलाकार वरुण धवन इंस्टाग्राम पर अपनी फिटनेस स्टोरी साझा करते रहते हैं. वे अपने वर्कआउट सेशन की क्लिप्स भी साझा करते रहते हैं.

अभिनेत्री 'हैप्पी भाग जाएगी' के सीक्वल 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' में नजर आएंगी. यह फिल्म 24 अगस्त को रिलीज होगी. यह फिल्म इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय के कलर येल्लो प्रोडक्शंस के बैनर के तहत निर्मित है.

सोनाक्षी अभिषेक वर्मन के 'कलंक' और सलमान खान अभिनीत 'दबंग 3' पर भी काम कर रही हैं.


संबंधित खबरें

Don 3: डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी शरवरी वाघ, कियारा आडवाणी ने प्रेग्नेंसी के चलते छोड़ी फिल्म

महेश भट्ट, विक्रम भट्ट और आनंद पंडित की 'Haunted 3D' का ऐलान, 26 सितंबर 2025 को होगी रिलीज (Watch Video)

Neha Sharma ने व्हाइट स्विमसूट पहन बढ़ाई गर्मी, एक्ट्रेस की बोल्डनेस ने फैंस का छुड़ाया पसीना (View Pics)

Jaat Box Office Collection Day 6: सनी देओल की 'जााट' ने मंगलवार को भी दिखाया जलवा, 6 दिनों में कमाए 53.92 करोड़

\