सोनू सूद की दरियादिली देखकर उनकी कायल हुई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ट्वीट करके एक्टर की तारीफ

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कई प्रवासियों को घर में भेजने के लिए बसेस का प्रबंध किया है. रील लाइफ में विलन का काम करनेवाले सोनू सूद रियल लाइफ में प्रवास मजदूरों की मदद कर उनके लिए हीरो बन गए है. सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों ने उन्हें 'रियल लाइफ का हीरो' कहकर उनकी तारीफ कर रहे है. सोनू के इस नेक काम के लिए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उनकी तारीफ की.

स्मृति ईरानी और सोनू सूद (Photo Credits: Ani Instagram)

कोरोना वायरस के चलते पूरे देशभर में लॉकडाउन चल रहा है. इस मुश्किल के समय बॉलीवुड सितारे आगे आकर जरुरतमंद की मदद कर रहे है. किसी ने पीएम केयर फंड में दिल खोलकर दान किया है तो कोई खाना- राशन बांटकर मदद कर रहा है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने कई प्रवासियों को घर में भेजने के लिए बसों का प्रबंध किया है. रील लाइफ में विलन का काम करनेवाले सोनू सूद रियल लाइफ में प्रवास मजदूरों की मदद कर उनके लिए हीरो बन गए है. सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों ने उन्हें 'रियल लाइफ का हीरो' कहकर उनकी तारीफ कर रहे है. सोनू के इस नेक काम के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने उनकी तारीफ की.

सोनू सूद इस मुश्किल के समय में जरुरतमंद की दिल खोलकर मदद कर रहे है. कभी उनके लिए खाना और राशन की व्यवस्था कर रहे है. तो वहीं सोनू ने अब प्रवासी मजदूरों को घर सुरक्षित भेजने के लिए बसों का प्रयोजन किया है. लोग उन्हें ट्विटर के माध्यम से घर पहुंचाने का प्रबंध करने के लिए बिनती कर रहे है. एक्टर तुरंत रिप्लाई देते हुए उन्हें घर पर भेजने का आश्वासन दे रहे है.

सोनू के इस नेक काम के लिए केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने अपने ट्विटर के माध्यम उनकी सराहना की. स्मृति ने ट्वीट करते हुए लिखा," मुझे आपको 2 दशकों से अधिक समय तक एक पेशेवर सहयोगी के रूप में जानने का सौभाग्य मिला है सोनू सूद. एक अभिनेता के तौर पर आपको शोहरत हासिल हुई आपके इस प्रगति के लिए मैं बहुत खुश हूं. लेकिन इस मुश्किल की घड़ी में आपने जरूरतमंद की मदद कर जो दयालुता दिखाई है, उसपर मुझे गर्व है. जरूरतमंद की मदद करने के लिए मैं हाथ जोड़कर आपका धन्यवाद करती हूं."

सोनू प्रवासी मजदूरो के लिए लगातार मदद कर रहे है.  इसलिए लिए लोग उन्हें रीयल हीरो का खिताब दे रहे है.

Share Now

\