Singham 3: फिल्म ‘सिंघम 3’ की शूटिंग करनी पड़ी रद्द, सेट पर हुए हादसे में अजय देवगन को लगी चोट

फिल्म 'सिंघम 3' के सेट पर एक हादसा हो गया है, जिसमें अजय देवगन को चोट लगी है. सेट पर हुए हादसे के चलते फिलहाल के लिए फिल्म की शूटिंग को रद्द कर दिया गया है.

अजय देवगन (Photo Credits: Instagram)

Singham 3: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिंघम 3' (Singham 3) को लेकर खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के सेट पर एक हादसा हो गया है, जिसमें अजय देवगन को चोट लगी है. सेट पर हुए हादसे के चलते फिलहाल के लिए फिल्म की शूटिंग को रद्द कर दिया गया है. आपको बता दें कि इस फिल्म का दर्शकों बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है, जिसमें अजय देवगन काफी दमदार अंदाज में नजर आने वाले हैं. उनके अलावा फिल्म में करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और अर्जुन कपूर जैसे एक्टर्स भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

खबरों की मानें तो सिंघम 3 के सेट पर हुए हादसे में अजय देवगन की आंख में चोट लगी है, जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग को कैंसिल कर दिया गया है. इसके साथ यह भी जानकारी सामने आ रही है कि जब फिर से फिल्म की शूटिंग शुरु की जाएगी तो इसकी शुरुआत पहले हैदराबाद से की जा सकती है. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद दिसंबर 2023 के मुंबई शूट शेड्यूल को रद्द किया गया है, जिसे साल 2024 में हैदराबाद के शेड्यूल के बाद फिर से शुरु किया जाएगा. यह भी पढ़ें: Singham Again: अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' में श्वेता तिवारी की हुई एंट्री, अहम किरदार में आएंगी नजर

खबरों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अजय देवगन के बिना फिल्म की शूटिंग आगे करना मुश्किल है, क्योंकि उनका इस फिल्म में अहम किरदार है और फिल्म के बाकी सितारों के साथ उनकी जरूरत है. ऐसे में अजय देवगन के ठीक होने के बाद फिर से इसकी शूटिंग शुरु की जाएगी.

गौरतलब है कि इस मल्टीस्टारर फिल्म की पहली दो फ्रेंचाइजी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी. साल 2011 में इसका पहला पार्ट 'सिंघम' रिलीज किया गया था, फिर साल 2014 में 'सिंघम रिटर्न्स' आई थी. फिल्म में अजय देवगन को पुलिस ऑफिसर बाजीराव सिंघम के रोल में काफी पसंद किया गया था और अब फैन्स को 'सिंघम 3' का बेसब्री से इंतजार है.

Share Now

\