बॉलीवुड सिंगर सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) सोशल मीडिया पर महिलाओं के हक और 'मीटू' (MeToo) को लेकर अपनी आवाज उठाती आई हैं. 'मीटू' के आरोप में फंसे कई सिलेब्रिटीज को लेकर वह खुलकर अपनी भड़ास निकाल चुकी हैं. एक तरफ जहां देश कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण से जूझ रहा है वहीं सोना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को ट्विटर पर एक सलाह दी है. यह सलाह उन्होंने 'मीटू' के आरोपों में फंसे सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher) को लेकर दी है.
दरअसल इंडियन सिंगर राइट्स एसोसिएशन (Indian Singers Rights Association) के मेंबर होने के नाते कैलाश खेर ने ट्विटर पर बॉलीवुड के गायकों का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें यह सभी मिलकर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एकजुट होकर प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए पैसा इकट्ठा करने की जद्दोजहद में जुटे हुए नजर आए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैलाश खेर के इसी ट्वीट की सराहना करते हुए उसे ट्विटर पर शेयर किया था. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "बहुत ही सराहनीय जेस्चर! इस काम के लिए एकजुट हो रहे गायकों को मेरी बधाई. आप सभी को सुनना किसी ट्रीट से कम नहीं होगा."
Excellent gesture!
Kudos to the artists for coming together for this.
It would be a treat to listen. https://t.co/buxBrNZ4Sz
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2020
पीएम मोदी के इस ट्वीट को देखने के बाद सोना मोहपात्रा उन्हें सलाह देते हुए लिखा, "पीएम सर यकीनन ये ऐसी घड़ी है जहां सब को एकजुट होकर लड़ना है लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि जिस कलाकार के ट्वीट को आपने शेयर करने के लिए चुना है उस पर 'मीटू' के कई मामले हैं और वह इतनी आसानी से नहीं बच सकता. महिलाएं भी मायने रखती हैं."
PM Sir,it is indeed the time for everyone to come together in this period of crisis to unite,help others,fight but please note that the ‘artist’ whose tweet u chose to share is a multiple accused @IndiaMeToo predator &👇🏾doesn’t wash always his sickness. #WomenMatter? @smritiirani https://t.co/c7c7QAnMmz
— ShutUpSona (@sonamohapatra) April 9, 2020
अपने इस ट्वीट में सोना ने स्मृति इरानी (Smriti Irani) और इंडिया मी टू को भी टैग किया है. गौरतलब है कि म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पर भी 'मीटू' के आरोप लगने के चलते सोना उन्हें भी ट्विटर पर जमकर लताड़ चुकी हैं. सोनी टीवी के शो इंडियन आइडल में उन्हें बतौर जज रखे जाने पर भी उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किये थे जिसके बाद अनु मलिक को खुद ये शो छोड़ना पड़ा था.