#CBIForSaints: सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद सिंगर कैलाश खेर ने पालघर मॉब लिंचिंग केस में की सीबीआई जांच की मांग, ट्विटर पर उठाई आवाज
सुशांत सिंह राजपूत केस में बड़ा फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 19 अगस्त को मामले को सीबीआई के हवाले सौंप दिया. अब सीबीआई एक्टर की मौत से जुड़े मामले की जांच करेगी. इस केस के बाद अब बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने ट्विटर पर मांग करते हुए कहा है कि पालघर में हुई संतों की निर्मम हत्या की भी सीबीआई द्वारा जांच की जानी चाहिए.
#CBIForSaints: सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Death Case) में बड़ा फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 19 अगस्त को मामले को सीबीआई (CBI) के हवाले सौंप दिया. अब सीबीआई एक्टर की मौत से जुड़े मामले की जांच करेगी. इस केस के बाद अब बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर (Kailash Kher)ने ट्विटर पर मांग करते हुए कहा है कि पालघर में हुई संतों की निर्मम हत्या मामले (Palghar Mob Lynching Case) की भी सीबीआई द्वारा जांच की जानी चाहिए. फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री के एक ट्वीट पर जवाब देते हुए कैलाश खेर ने ये बात कही है.
कैलाश खेर ने ट्विटर पर ##CBIForSaints लिखकर पालघर मॉब लिंचिंग केस में सीबीआई (CBI) द्वारा जांच की बात कही है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "साहब अब शिव का तांडव प्रारम्भ हुआ है, #RepublicForSushant पालघर में संतों की निर्मम जघन्य हत्या की भी #CBIForSSR की तरह #CBIForSaints Next."
इसके बाद उन्होंने संस्कृत का एक श्लोक लिखकर कहा, "दक्ष सुयज्ञ विनाशन लिंगम, तत् प्रणमामी सदाशिव लिंगम. शिव की दृष्टि से कोई नही बच पाया, युग परिवर्तन.सुधार काल. डराने वालों को डरते हुये देखना कितना दृष्टिकोण बदल देता है. शिव के ७ रहस्य."
कैलाश खेर ने कहा कि संतों को सताने वालों को खुद शिव भी क्षमा नहीं करते हैं. उन्होंने लिखा, "सन्त को सताया जिसने भस्म उसको किया शिव ने . जब डराने वाले डरने लगें तो समझो शिव की तीसरी आँख खुल गई है. सत्य का पर्चा देवलोक में जाँचा जा रहा है. एक एक अपराध का चुन चुन कर न्याय होगा अब. चरित्रहीन अयोग्यों को दण्ड का प्रावधान."
आपको बता दें कि 16 अप्रैल की रात को महाराष्ट्र के पालघर जिले में अपनी कार से सफर कर रहे दो साधू और उनके ड्राइवर की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले से महाराष्ट्र में काफी बवाल मचा और संत समाज इस पर काफी भड़का हुआ है.