कारगिल युद्ध के हीरो विक्रम बत्रा की बायोपिक का नाम होगा 'शेरशाह', सिद्धार्थ मल्होत्रा निभाएंगे मुख्य भूमिका

कारगिल युद्ध के बहादुर विक्रम बत्रा (Vikram Batra) के जीवन पर बन रही बॉलीवुड फिल्म को आधिकारिक रूप से 'शेरशाह' (Shershaah) शीर्षक दिया गया. फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) मुख्य किरदार को निभाते नजर आएंगे

कारगिल युद्ध के हीरो विक्रम बत्रा की बायोपिक का नाम होगा 'शेरशाह' (Photo Credits: Instagram)

कारगिल युद्ध के बहादुर विक्रम बत्रा (Vikram Batra) के जीवन पर बन रही बॉलीवुड फिल्म को आधिकारिक रूप से 'शेरशाह' (Shershaah) शीर्षक दिया गया. फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) मुख्य किरदार को निभाते नजर आएंगे. सिद्धार्थ ने ट्वीट किया, "विक्रम बत्रा के किरदार को निभाने के लिए बहुत उत्साहित हूं, स्क्रीन पर एक असली हीरो का किरदार जिसे 'शेरशाह' का शीर्षक दिया गया है. शूटिंग जल्द ही शुरू होगी."

अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी फिल्म में नजर आएंगी. कियारा ने ट्वीट किया, "इसका हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित और रोमांचित हूं. 'शेरशाह' की शूटिंग के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती."

यह भी पढ़ें:- जब आलिया भट्ट ने एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा और प्रेजेंट बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ एक ही फ्लाइट में किया सफर

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तले बन रही संदीप श्रीवास्तव द्वारा लिखी गई कहानी को विष्णुवर्धन निर्देशित करेंगे. सिद्धार्थ ने पहले कहा था, "विक्रम बत्रा की जिंदगी की कहानी आपको प्रेरित करेगी और आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगी."

कारगिल युद्ध के इस वीर जवान को मरणोपरांत परम वीर चक्र से नवाजा गया. परम वीर चक्र भारत का सर्वोच्च युद्धकालीन वीरता पुरस्कार है.

Share Now

\