Independence day के मौके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दी कैप्टन विक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि, पोस्ट शेयर करके कही ये बात
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी कैप्टन विक्रम बत्रा सहित दूसरे फौजियों को श्रद्धांजलि दी और साथ ही एक स्पेशल नोट शेयर किया. इस नोट में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा सहित उन तमाम फौजी भाइयों को याद किया जो कारगिल की लड़ाई में शहीद हो गए.
हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म शेरशाह (Shershaah) को लोगों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra ) का रोल निभाया है. ऐसे में आज जब देश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी कैप्टन विक्रम बत्रा सहित दूसरे फौजियों को श्रद्धांजलि दी और साथ ही एक स्पेशल नोट शेयर किया. इस नोट में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने विक्रम बत्रा सहित उन तमाम फौजी भाइयों को याद किया जो कारगिल की लड़ाई में शहीद हो गए.
सिद्धार्थ ने लिखा कि दिल्ली में कैप्टन विक्रम बत्रा और अन्य सभी फौजी नायकों को मेरी श्रद्धांजलि. जिस गर्मजोशी के साथ विक्रम अपने प्रियजनों के लिए लेटर लिखा करता था वॉर के समय. वो उसे असाधारण क्षमता को दर्शाती है. जब मैंने ये लेटर पढ़ा तो मानो अपनी आंखों के सामने विक्रम को देख रहा हूं. मुस्कुराते हुए लेटर लिखते हुए. पीछे बम गिर रहे हैं और मानों उसने एक शांत कोना पकड़ रखा हो. लेकिन जब वो काम पर जाता है तो वो बेहद घातक होता है. वो अपने देश के लिए लड़ने जा रहा है अपनी आखिरी सांस तक के लिए. अकेले कारगिल में हमने अपने 527 विक्रम खो दिए. उन्होंने जीवन जिया. ये दिल मांगे मोर. आज उन सैनिकों को याद करते हुए अपने दिल को गर्व से भर देते हैं.
आपको बता दें कि फिल्म विक्रम बत्रा को देखने के बाद तमाम लोग सिद्धार्थ मल्होत्रा की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट ने भी सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म देखने के बाद उनकी तारीफ की. आलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा यह एक शानदार फिल्म है. इस फिल्म को देखकर मैं हंसी और रोई हूं. सिद्धार्थ मल्होत्रा आप बहुत अच्छे लग रहे हैं. कियारा आडवाणी बेहद ही खूबसूरत नजर आई हो. पूरे फिल्म के लोगों को बधाई.