सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'जबरिया जोड़ी' का बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन, तीन दिन में कमाए इतने करोड़
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'जबरिया जोड़ी' 9 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई थी. फिल्म को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है. साथ ही दर्शकों से भी फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर भी 'जबरिया जोड़ी' का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. तीन दिन में इस फिल्म ने मात्र 11 करोड़ का बिजनेस किया है
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म 'जबरिया जोड़ी' (Jabariya Jodi) 9 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई थी. फिल्म को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है. साथ ही दर्शकों से भी फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. सिद्धार्थ और परिणीति की इस फिल्म से फैन्स को काफी उम्मीदें थी मगर फिल्म उन्हें प्रभावित करने में भी असफल हुई. बॉक्स ऑफिस पर भी 'जबरिया जोड़ी' का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. तीन दिन में इस फिल्म ने मात्र 11 करोड़ का बिजनेस किया है.
शुक्रवार को ईद की छुट्टी के कारण फिल्म अच्छा बिजनेस कर सकती है मगर उसके बाद बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का टिका रहना बेहद मुश्किल होगा क्योंकि गुरुवार को ही दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है. ऐसा भी हो सकता है कि फिल्म के पहले हफ्ते का बिजनेस उसका लाइफटाइम बिजनेस बन जाए.
यह भी पढ़ें:- सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा ने खाया दिल्ली का मशहूर 'फायर पान', देखें वीडियो
आपको बता दें कि फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में संजय मिश्रा, अपारशक्ति खुराना, जावेद जाफरी और नीरज सूद जैसे कलाकार भी अहम रोल में है. फिल्म का निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया है. लेटेस्टली हिंदी ने फिल्म को 2.5 स्टार्स दिये थे. समीक्षा में हमने आपको बताया था कि, "आज के दौर में भी 'जबरिया शादी' के कई ऐसे मामले, खास करके उत्तर भारत से सुनने को मिलते हैं. निर्देशक प्रशांत सिंह ने इस विषय को एक रोमांटिक और ड्रामेटिक कहानी में पिरोह कर दर्शकों के सामने पेश
किया है. इस फिल्म का फर्स्ट हाफ एंटरटेनमेंट से भरा हुआ है. फिल्म के लीड करैक्टर्स और साथ ही सपोर्टिंग एक्टर्स का इस्तेमाल बढ़िया ढंग से किया गया है. लेकिन मजा किरकिरा होता है इंटरवल के बाद जहां से ड्रामा शुरू होता है."