Shubh Mangal Zyada Saavdhan Quick Movie Review: कॉमेडी से भरी है समलैंगिक प्रेम कहानी को दर्शाती ये फिल्म
आयुष्मान खुराना की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' आज रिलीज हो गई है. इस फिल्म के साथ ही एक्टर जितेंद्र कुमार बॉलीवुड में अपनी बड़ी शुरुआत करने जा रहे हैं.
Shubh Mangal Zyada Saavdhan Quick Movie Review: आयुष्मान खुराना की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' आज रिलीज हो गई है. इस फिल्म के साथ ही एक्टर जितेंद्र कुमार बॉलीवुड में अपनी बड़ी शुरुआत करने जा रहे हैं. वेब सीरीज और शोज से जितेंद्र ने दर्शकों का दिल जीता और इस बार एक अलग कहानी के साथ वो फैंस के सामने हाजिर होंगे. ऐसे में दर्शक भी उन्हें देखने के लिए उत्साहित हैं. इस फिल्म में गजराज राव और नीना गुप्ता भी अहम भूमिका में हैं.
ये कहानी है कार्तिक (आयुष्मान)-अमन (जितेंद्र) और उनके समलैंगिक रिश्ते की. फिल्म में दिखाया गया है कि साधारण से परिवार से आनेवाले अमन और कार्तिक एक साथ काम करते हैं और एक दूसरे से प्रेम करते हैं. लेकिन इनकी प्रेम कहानी एक सामान्य लव स्टोरी से बेहद अलग है क्योंकि समाज में समलैंगिक रिलेशनशिप्स को आज भी एक अलग नजरिये से देखा जाता है.
कार्तिक के साथ अमन के रिश्ते के कारण उसके माता (नीना गुप्ता) और पिता (गजराज राव) परेशान हैं. परिवार को लगता है कि ये उनके बेटे को हुई महज एल बीमारी है और यही सबसे बड़ी मुश्किल है. अमन और कार्तिक अपने परिवार को यही समझाने का संघर्ष कर रहे हैं कि इनका रिश्ता भी एक सामान्य कपल जैसा ही है और ये कुदरती भी है.
फिल्म का फर्स्ट हाफ एंटरटेनमेंट से भरपूर है. फिल्म की कहानी इसके लोकेशन्स एक टिपिकल मिडिल क्लास फैमिली को पेश करती है और ऐसे में दर्शक इससे अधिक जुड़ पाएंगे. फिल्म के डायलॉग भी कॉफी कॉमिक हैं और ये हर पल हंसाती है. हम जल्द ही इस फिल्म का कम्पलीट रिव्यू लेकर आएंगे तब तक बनें रहेंगे लेटेस्टली हिंदी के साथ.