Bhai Dooj 2020: शिल्पा शेट्टी के बेटे वियान राज कुंद्रा ने अपनी 9 महीने की बहन समिषा शेट्टी संग मनाया भाई दूज का त्यौहार, देखें ये Cute Video
शिल्पा शेट्टी, समिषा शेट्टी और वियान राज कुंद्रा (Photo Credits: Instagram)

Bhai Dooj 2020: भाई दूज के इस त्यौहार को देश और दुनियाभर में लोगों ने बेहद ही प्रेमपूर्वक सेलिब्रेट किया. इस फेस्टिवल की खुशी घर-घर में देखने को मिली फिर चाहे वो आम व्यक्ति हो या कोई बॉलीवुड सेलेब्रिटी. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के घर पर भी भाई दूज का त्यौहार मनाया गया. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा गया कि उनके बेटे वियान राज कुंद्रा (Viaan Raj Kundra) अपनी 9 महीने की बहन समिषा शेट्टी (Samisha Shetty) संग भाई दूज सेलिब्रेट कर रहे हैं.

शिल्पा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मेरे दिल के दो टुकड़े. वियान-राज और समिषा अपना पहला भाई दूज मनाते हुए. मेरा दिल आभार से भरा हुआ है क्योंकि मेरे बेटे का एक बहन का सपना पूरा हुआ है. उसकी स्माइल से उसकी खुशी साफ समझी जा सकती है. थैंक यू यूनिवर्स."

इस पोस्ट में उन्होंने अपने पति राज कुंद्रा को भी टैग किया है. वीडियो में देखा गया कि समिषा अपनी मां शिल्पा शेट्टी की गोदी में बैठी हुई हैं और अपने भाई की आरती उतार रही हैं. इस क्यूट वीडियो को काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स मिले हैं.

ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty Performs Kanya Pujan: शिल्पा शेट्टी ने बेटी समिषा संग किया कन्या पूजन, देखें Photo

अपनी बेटी के जन्म से ही शिल्पा उनका काफी ख्याल रखती हैं और उनके स्वस्थ से लेकर हर धार्मिक कार्य उनके हाथों से कराती नजर आती हैं. हाल ही में शिल्पा ने नवरात्रि के दौरान घर पर अपनी बेटी का कन्या पूजन भी किया था और उनके पैर पर रोली लगाती दिखीं थी.